Gwalior Crime News: ग्वालियर (Gwalior) में बाइक चोरी कर ले जा रहे चोरों का गश्त कर रही पुलिस से आमना-सामना हो गया. पुलिस को देखते ही बदमाश यू-टर्न लेकर बाइक से भागने लगे, लेकिन पुलिस भी पीछे लग गई. इसके बाद पुलिस को पीछे लगा देखकर चोर बाइक छोड़कर भाग निकले. घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के न्यू ब्रिज के पास की है.


जवानों की बहादुरी और चोरों का पीछा करने पर एसएसपी राजेश चंदेल ने उनको एक-एक हजार रुपए के नकद इनाम दने की  घोषणा की है. विश्वविद्यालय थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने बताया कि प्रधान आरक्षक अरूण शर्मा और आरक्षक कुलदीप यादव गश्त कर रहे थे. तभी एक अपाचे बाइक से दो युवक आते दिखाई दिए. दोनों ने बाइक सवार युवकों को रोकने के लिए हाथ का इशारा किया.


पुलिस को आता देख बाइक छोड़कर भागे
उन्होंने बताया कि इसके बाद बाइक सवार युवकों ने गति धीमी की और पुलिसकर्मियों के पास आते ही अचानक कट मारा और फिर स्पीड बढ़ाकर भागने लगे. बाइक सवारों की हरकत से पुलिसकर्मियों को शंका हुई और उन्होंने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस को पीछे आता देखकर बाइक सवारों ने अपने वाहन की स्पीड बढ़ाई और गलियों से भागते हुए निर्माणाधीन ब्रिज के पास पहुंचे. पुलिस भी उनका पीछा करते हुए उनके नजदीक जा पहुंची. इससे घबरा कर वो दोनों बाइक छोड़कर भाग निकले. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बाइक को निगरानी में लेकर थाने पहुंचाया और संदेहियों की तलाश शुरू कर दी.


पुलिस बरामद बाइक के बारे में अभी जानकारी जुटा पाती, उससे पहले ही लाल मल्टी निवासी प्रदीप रजक थाने पहुंचा और बताया कि उसकी बाइक रात में चोरी हो गई है. अपाचे बाइक चोरी का पता चलते ही पुलिस के कान खड़े हुए. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे बताया कि उन्हें एक बाइक रात में मिली है. उसे देख लें, जैसे ही  प्रदीप रजक जब्ती की बाइकों को देखने पहुंचा तो उसे उसकी बाइक खड़ी दिखी. बाइक की पहचान होते ही पुलिसकर्मियों की समझ में आ गया कि जिनका वो पीछा कर रहे थे वह शरारती तत्व नहीं बल्कि वाहन चोर थे.


MP News: चुनावी साल में उज्जैन के लोगों के लिए गुडन्यूज़! दो महीने बाद घरों में सप्लाई होगा नर्मदा का पानी