इंदौर में डिप्रेशन के शिकार हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, सरकारी क्वार्टर में लगाई फांसी
Indore News: परिवार से मिली जानकारी के अनुसार वह काफी समय से बीमार थे जिससे पारिवारिक संबंध भी बहुत अच्छे नहीं थे, जिसके डिप्रेशन में थे.

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर के सराफा थाने में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. कांस्टेबल मल्हारगंज इलाके के सरकारी क्वार्टर में रहते थे. जानकारी के अनुसार घटना चौथी पल्टन की है. यहां रहने वाले नवीन शर्मा ने अपने कमरे में फांसी लगा ली. परिवार ने थाने पर जानकारी दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है.
वहीं एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि सराफा थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ नवीन शर्मा ने बुधवार (12 मार्च) दोपहर मल्हारगंज थाना श्रेत्र के अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जान दी है. फंदे पर लटके हुए उन्हें सबसे पहले उनकी पत्नी ने देखा पास में रहने वाले पुलिसकर्मियों की मदद से उन्हें फंदे से उतारा उस समय उनकी सांस चल रही थी.
डिप्रेशन का हुए थे शिकार
पुलिसकर्मियों ने सीपीआर दिया और हॉस्पिटल ले गए, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. मृतक नवीन की तीन बेटियां भी हैं. परिवार से मिली जानकारी के अनुसार वह काफी समय से बीमार थे जिससे पारिवारिक संबंध भी बहुत अच्छे नहीं थे, जिसके डिप्रेशन में थे. फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है जो भी जांच में आएगा उस के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
आगर मालवा में लिया था ट्रांसफर
बताया जा रहा है कि नवीन 15 साल से पुलिस विभाग में पदस्थ थे. कुछ साल पहले उन्होंने आगर मालवा में ट्रांसफर करवा लिया था. इसके बाद वापस इंदौर आ गए थे. वहीं अब उनकी सुसाइड के बाद से ही परिवार में मातम पसरा हुआ है. उनकी तीन बेटियों अपने पिता के लिए बिलख-बिलख कर रो रही हैं. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें
MP News: होली और जुम्मे की नमाज को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस अलर्ट, कई शहरों में फ्लैग मार्च
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
