MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश के इन जिलों में अगले 24 घंटे में हो सकती है भारी बारिश, डेढ़ महीने में हुई 18 फीसदी से अधिक बरसा पानी
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में सागर, चंबल और ग्वालियर संभाग समेत कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है, वहीं सीहोर-भोपाल में रुक-रुकतर बारिश हो सकती है.
MP Weather Report: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस समय बारिश (Rain) का दौर जारी है. कई जिलों में रुक-रुककर तो कई में तेज बारिश (Heavy Rain) हो रही है. पिछले डेढ़ महीने में 18 फीसदी से ज्यादा बारिश हुई है. मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर (Meteorologist MS Tomar) ने बताया कि अरब सागर (Arabian Sea) में एक सिस्टम बना था, जिससे पश्चिमी मध्य प्रदेश (West Madhya Pradesh) में शुरुआत से ही अच्छी बारिश हुई फिर बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एकदम कम दबाव का क्षेत्र बना, इससे भी बारिश हुई, इस बार प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में अच्छी बारिश हुई है.
बारिश से कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जगह बाढ़ से तबाही हुई है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आज शुक्रवार को पूरे प्रदेश में घने बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में सागर, चंबल, ग्वालियर संभाग के जिलों, कटनी, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, विदिशा, रायसेन और नर्मदापुरम में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है तो वहीं, सीहोर और भोपाल मैं रुक-रुककर बारिश हो सकती है.
इन जगहों के लिए मौसम वैज्ञानिक ने यह कहा
मौसम विभाग ने बताया कि खंडवा, भोपाल, हरदा, बुराहनपुर और बैतूल में ज्यादा बारिश हुई है. वहीं, सीधी, सतना, रीवा, टीकमगढ़ और सिंगरौली में सामान्य बारिश हुई है. मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने बताया कि आज अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, विदिशा, बुरहानपुर और खंडवा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. यहां पर पांच मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं.
यह भी पढ़ें
Indore News: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ कांग्रेस का अनोखा विरोध, आग के किनारे बैठकर किया प्रदर्शन
Bhind News: भिंड में सिंध नदी में अवैध रेत खनन कर रहे 76 ट्रक पकड़े गए, अचानक आई बाढ़ में फंस गए थे