MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव (Municipal Election) के लिए विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता टिकट पाने का जुगाड़ लगा रहे हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और डॉक्टर प्रवक्ता हितेश बाजपेई ने प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कमलनाथ पर रुपये लेकर नगरीय निकाय चुनाव के टिकट बेचने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता ने एक ट्वीट के जरिए कमलनाथ को घेरा.


बीजेपी प्रवक्ता ने क्या आरोप लगाए


बीजेपी प्रवक्ता ने ट्विटर पर लिखा, ''खबर जबरदस्त: कमलनाथ ने इंदौर 5 करोड़, भोपाल 3.5 करोड़, सागर 3 करोड़ : 8 महापौर टिकट बिक चुके हैं, केवल सूची जारी होना है, कांग्रेस में टिकट की सेल लगी है, पर शपथ पत्र सावधानी हेतु भरवाए जा रहे हैं. (नोट: जल्दी करें कुछ नगर निगम ही बाकी हैं).'' 


कांग्रेस प्रवक्ता ने कैसे दिया जवाब


हितेश बाजपेई के इस ट्वीट के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने ट्वीट का जवाब ट्वीट से दिया. कांग्रेस नेता ने हितेश बाजपेई पर उपेक्षा से ग्रसित होने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, ''डॉ. हितेश बाजपेयी BJP में अपनी उपेक्षा से ग्रसित होकर लगता है 'मानसिक पक्षाघात' से पीड़ित हो गए हैं, यही वजह है कि वे प्रदेश की मान्य राजनैतिक परंपराओं के खिलाफ लगातार अनर्गल टिप्पणियां कर रहे हैं, ताजा ट्वीट को लेकर उन्हें मानहानि का नोटिस दिया जा रहा है.''


">https://twitter.com/drhiteshbajpai/status/1534401475014705161?s=20&t=7F10hHsyCx1_51dU3_YBaA[/tw]


यह भी पढ़ें- Jabalpur News: कांग्रेस ने टाले संगठन चुनाव, पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की वजह से उठाया ये कदम


कांग्रेस ने संगठन चुनाव टाला


चुनाव की सरर्मियों के बीच दोनों की पार्टियों के कार्यकर्ता चुनाव में उम्मीदवारी की आस लगाए पार्टी के कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. इसी बीच खबर यह भी है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के चलते कांग्रेस को अपने संगठन चुनाव टालने पड़े हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक कर संगठन के चुनाव टालने का फैसला किया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन चुनाव की प्रक्रिया 15 जुलाई के बाद शुरू हो सकती है.


यह भी पढ़ें- Jabalpur News: बीजेपी सांसद के घर जुट रही है नगरीय निकाय चुनाव के दावेदारों की भीड़, वायोडाटा दिखा रहे हैं कार्यकर्ता