MP Politics: 'शराब के आहतें बंद होने से कमलनाथ की भावनाएं आहत', पूर्व सीएम के बयान पर नरोत्तम मिश्रा का तंज
MP News: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर पलटवार किया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रियंका गांधी का फूलों से स्वागत होने पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
MP Politics: सत्यानाशी बजट बताए जाने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) की खिंचाई की है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि शिवराज सरकार के आहतें बंद करने की घोषणा से कमलनाथ की भावनाएं आहत हो गई हैं. उन्होंने एक बार फिर शिवराज सरकार के बजट की सराहना की.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बजट युवा, किसान, छात्र और हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है. मिश्रा ने रायपुर में प्रियंका गांधी का फूलों से स्वागत होने पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भगवान के चरणों से फूल उठाकर गुलाल बनाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन किसी इंसान के पैरों से कुचले हुए गुलाब का गुलाल बनाकर जनजाति समुदाय के भाई बहनों के माथे पर लगाना घोर अपमान है.
कमलनाथ के बयान पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार
नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया कि जनजाति समुदाय के प्रति कांग्रेस की हमेशा से दुर्भावना रही है. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के बजट पर कांग्रेस हमलावर है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा था कि बजट में केवल आंकड़ों की बाजीगरी दिखाई गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के कार्यकाल का आखिरी बजट है. बजट को विधानभा चुनाव से जोड़कर तैयार करना बताया जा रहा है.
सत्यानाशी बजट बताए जाने पर सियासत हुई गर्म
मध्य प्रदेश में शराब के अहाते बंद करने का फैसला महिला वोट बैंक से जोड़कर देखा जा रहा है. सीएम कन्या विवाह योजना की राशि भी बढ़ा दी गई है. महिलाओं से जुड़ी तमाम योजना में चुनावी साल की साफ झलक दिखाई देती है. कांग्रेस और बीजेपी में बजट घोषणा पर जमकर सियासत हो रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के पेश किए गए बजट को सत्यानाशी बजट करार दे रहे हैं.