Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की पुलिस ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के दावे के मुताबिक बीते एक साल में मध्य प्रदेश में पुलिस ने छह नक्सलियों को ढेर कर दिया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह भी बताया कि 12 लाख का इनामी नक्सली रविवार को बालाघाट में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. इस ईनामी नक्सली पर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सरकार ने ईनाम घोषित कर रखा था.


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को बताया कि हराटोला के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 12 लाख का इनामी नक्सली मारा गया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस नक्सली पर मध्य प्रदेश सरकार की ओर से तीन लाख रुपये और छत्तीसगढ़ सरकार की और से पांच लाख रुपये जबकि महाराष्ट्र सरकार की और से पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया था. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक नक्सली के पास से एक रायफल और राशन का सामान जब्त किया गया है. नक्सली बस्तर का निवासी बताया जा रहा है, जिसका नाम रपेटा है. जानकारी के अनुसार नक्सली रपेटा कीवी डिवीजन का एरिया कमेटी मेंबर है. 


पुलिस वालों को मिलेगा पुरस्कार
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के अनुसार बीते एक साल के अंदर मध्य प्रदेश पुलिस ने कई नक्सलियों को ढेर किया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. गृहमंत्री मिश्रा ने बताया कि पिछले साल 86 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों को मारा या जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया था. राज्य सरकार ने तय किया है कि इसमें शामिल हमारे जाबांज पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को पुरस्कार दिया जाएगा.


गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में कोरोना के हालात की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में दो मामले ही सामने आए हैं. जबकि ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या शून्य है. गृहमंत्री के अनुसार प्रदेश में वर्तमान में 6-7 लोगों में ही कोविड के लक्षण मिले हैं.




यह भी पढ़ें:


MP News: बालाघाट में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हराटोला के जंगल में 12 लाख का इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर