(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP: क्या मध्य प्रदेश में हुक्का बार होंगे बैन? एमपी सरकार की कैबिनेट बैठक में आ सकता है बिल
MP News: मध्य प्रदेश में भी हुक्का बार चलाना प्रतिबंधित हो जाएगा. शिवराज कैबिनेट की बैठक में फैसला आ सकता है. वर्तमान में हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई करने पर पुलिस को दुश्वारी का सामना करना पड़ता है.
MP Hookah Bar: प्रदेश के 200 हुक्का बार पर आज होने जा रही कैबिनेट की बैठक में फैसला होगा. बता दें कि गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हुक्का बार प्रतिबंधित है. हुक्का बार बंद करने वाला देश का पांचवां राज्य मध्यप्रदेश होगा. फिलहाल गुजरात और महाराष्ट्र में हुक्का बार चलाने पर तीन साल की सजा का प्रावधान है. इसी तर्ज पर मध्यप्रदेश की सरकार भी बिल ला सकती है. बिल में कम से कम एक साल की और अधिकतम तीन साल की सजा का प्रावधान है. जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ ने 50 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक का जुर्माना भी रखा है.
शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक
अब तक प्रदेश में कानून लागू नहीं हो पाने की वजह से पुलिस को हुक्का बार पर कार्रवाई करना मुश्किल होता है. हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई होने पर संचालक कोर्ट से स्टे ले आते हैं. राज्य सरकार आज कैबिनेट की बैठक में हुक्का बार बंद करने के लिए बिल ला सकती है. कैबिनेट से मंजूरी के बाद राष्ट्रपति की अनुमति के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास बिल भेजा जाएगा. राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद हुक्का बार बिल को मध्यप्रदेश में लागू किया जाएगा. इसके बाद शासन की तरफ से हुक्का बार पर कार्रवाई शुरू हो जाएगी.
200 हुक्का बार पर लगेंगे ताले!
बता दें कि प्रदेश में करीब 200 से अधिक हुक्का बार संचालित हो रहे हैं. बिल की मंजूरी मिलने के बाद हुक्का बार संचालन की शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई कर सकेगी. सब इंस्पेक्टर को अधिकार होगा कि शिकायत मिलने पर हुक्का बार पहुंचकर सामान जब्त करने सहित अपराध दर्ज करे. प्रदेश के युवाओं को नशे की लत में धकेल रहे हुक्का बार पर कानूनी कार्रवाई आसान हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Jabalpur News: जबलपुर में भू-माफिया के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, खाली कराई पांच करोड़ की सरकारी जमीन