Car Accident in Chhindwara:  मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. ये लोग पचमढ़ी के चौरागढ़ के प्रसिध्द महादेव मेला जा रहे थे. मरने वाले महाराष्ट्र के वर्धा और अमरावती जिले के निवासी है. कार दमुआ थाना अंतर्गत झिरीघाट पर अनियंत्रित होकर एक दीवार से टकराई थी. दुर्घटना में एक 17 साल का किशोर गंभीर रूप से घायल है.पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है. 


अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई कार
छिंदवाड़ा जिले के दमुआ थाना प्रभारी हेमंत बाबरिया ने बताया कि पचमढ़ी के महादेव मेला में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के कुछ यात्री कार से आ रहे थे.सुबह चार बजे के आसपास दमुआ के उनकी कार अनियंत्रित होकर झिरीघाट टर्निग पाइंट पर बनी सुरक्षा दीवार से टकरा गई.पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.मृतकों के नाम तुसार उम्र 24 साल निवासी वर्धा, अक्षय उम्र 26 वर्ष निवासी अमरावती तथा दीपक उम्र 25 वर्ष निवासी वर्धा बताया जाता है.पुलिस ने बताया कि इनकी कार से तीन शराब की बोतल भी मिली है.सभी शराब के नशे में थे.मरने वाले तीनों कार सवार आपस में दोस्त थे.पुलिस ने बताया कि उनका चौथा साथी अक्षय पिता देवीदास गंभीर रूप से घायल है,जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


यहां बता दे कि महाशिवरात्रि पर पचमढ़ी के चौरागढ़ में शिवरात्रि का महामेला लगता है.यहां मध्यप्रदेश के साथ महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है.बड़ी कठिन पहाड़ी चढ़ाई के बाद श्रद्धालु शिव जी के मंदिर पहुंचते है.


यह भी पढ़ें:


Ujjain Mahakal: महाशिवरात्रि के अगले दिन दूल्हे के रूप में दर्शन देते हैं भगवान महाकाल, दोपहर में होती है भस्म आरती


Ujjain Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर 21 लाख दीयों से जगमगा उठेगा उज्जैन, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम भी पंहुची, जानें कैसा होगा यह भव्य आयोजन?