MP News: अब 'होशंगाबाद' नहीं, बल्कि 'नर्मदापुरम' रेलवे स्टेशन कहिए, नर्मदा जयंती पर जारी हुई अधिसूचना
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन हो गया है. नर्मदा जयंती के अवसर पर रेलवे ने नाम बदले जाने की अधिसूचना भी जारी कर दी. इसके साथ ही स्टेशन का कोड भी बदल गया है.
MP News: राजधानी भोपाल के हबीबगंज के बाद मध्य प्रदेश के एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है. अब से होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन होगा. शनिवार को नर्मदा जयंती के दिन पश्चिम मध्य रेल ने इसकी अधिसूचना जारी की है. गौरतलब है कि तकरीबन एक साल पहले हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया गया था.
जिले का नाम बदला लेकिन स्टेशन का नाम होशंगाबाद ही रहा
यहां बता दे कि मध्यप्रदेश सरकार ने एक साल पहले नर्मदा जयंती पर होशंगाबाद जिले का नाम परिवर्तित करते हुए नर्मदापुरम कर दिया था. इसके बावजूद रेलवे स्टेशन का नाम होशंगाबाद (HBD) चला आ रहा था. राज्य सरकार की ओर से जिले के नाम परिवर्तन की अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके बाद रेलवे ने भी होशंगाबाद (HBD) स्टेशन का नाम बदलकर नर्मदापुरम (NDPM) करने की अधिसूचना जारी कर दी है.
पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय जबलपुर ने सभी विभागों को पत्र जारी कर आवश्यक कार्रवाई करने व नर्मदापुरम नाम लिखने का आदेश दिया है. विभागीय अधिकारी भी इस आदेश के अनुपालन में जुट गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी.
पश्चिम-मध्य रेल के भोपाल-इटारसी रेल खंड में आता है यह स्टेशन
यहां बता दें कि मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में पवित्र नर्मदा नदी प्रवाहित होती है. इसी वजह से इसका नाम सरकार ने होशंगाबाद से बदलकर नर्मदापुरम कर दिया था. नर्मदापुरम स्टेशन भोपाल-इटारसी के महत्वपूर्ण रेल खण्ड में आता है. इसका संचालन पश्चिम-मध्य रेल के भोपाल मंडल की ओर से किया जाता है. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार भारत के पुराने गौरव को फिर से स्थापित करने के लिए उन नामों को बदल रही है जिन्हें मुगलकाल में शासकों ने जनता पर थोपा था.
ये भी पढ़ें :-MP: शिवपुरी में मुस्लिम परिवार करा रहा रामायण पाठ, 10 हजार लोगों के आने की संभावना