MP NEWS: चाइना के मांझे के नाम से विख्यात नायलॉन के मांझे की खरीदी-बिक्री करने वालों के अवैध मकान को जमींदोज कर दिया जाएगा. यह आखरी चेतावनी उज्जैन के एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने जारी की है. पुलिस सूचना के आधार पर लगातार पतंग की दुकानों पर छापामार कार्रवाई भी कर रही है.


चाइनीज मांझे के नाम से नायलॉन की मांझा दिसंबर और जनवरी माह में खूब बिकता है. इसका इस्तेमाल पतंग प्रेमी करते हैं. नायलॉन का मांझा काफी मजबूत रहता है, जो टूटता नहीं है. इसकी वजह से उज्जैन में पिछले साल एक युवक की जान चली गई थी. इस बार जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा काफी सावधानी बरती जा रही है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है, जिसके तहत नायलॉन का मांझा बेचने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी. 


जिला दंडाधिकारी ने जारी किए आदेश


इसी तरह रतलाम, देवास सहित उज्जैन संभाग के अधिकांश जिलों में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं. इस आदेश के बावजूद कुछ स्थानों पर प्रतिबंधित नायलॉन मांझा बेचा जा रहा है. उज्जैन एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने सख्त हिदायत जारी करते हुए कहा है कि इस बार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो लोग नायलॉन की मांझा बेचते हुए पकड़े गए उनकी अवैध संपत्ति को जमींदोज कर दिया जाएगा. इसके अलावा उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी.


नायलॉन के मांझे से होने वाले नुकसान


पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नायलॉन के मांझे से मानव ही नहीं बल्कि पक्षियों को भी काफी नुकसान पहुंचता है.  इस मांझे से कई पक्षी भी घायल हो जाते हैं. जब पतंग टूटकर सड़क पर जाती है तो नायलॉन का मांझा  किसी वाहन चालक के शरीर से लिपट कर उसे घायल कर देता है. नायलॉन का मांझा टूटता नहीं है. जिसकी वजह से सड़क पर दुर्घटना भी हो जाती है.


गुजरात से इंदौर के जरिए यहां पहुंचता है धागा


नायलॉन के मांझे का पिछले कुछ सालों तक व्यापार करने वाले रईस भाई ने बताया कि पिछले तीन सालों से हुए नायलॉन का मांझा नहीं मंगवा रहे हैं. इसके पीछे जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया अंकुश बड़ा कारण है. उनका कहना है कि नायलॉन का मांझा गुजरात से आता था. गुजरात से इंदौर के जरिए मांझा उज्जैन पहुंचता था. गुजरात के अलावा मध्यप्रदेश में भी कुछ स्थानों पर नायलॉन का मांझा बनाने की फैक्ट्री है. 


Jabalpur News: पंच-सरपंच उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित, नामांकन की अंतिम तारीख 22 दिसंबर, इस दिन होगा मतदान