Indore Fire: सतपुड़ा की आग ठंडी भी नही हुई और इंदौर में हो गया भीषण अग्निकांड, लाखों का नुकसान
Indore Fire News: भोपाल के सतपुड़ा भवन की आग अभी ठंडी भी नही हुई कि दो दिन बाद ही इंदौर की चोइथराम फल सब्जी मंडी में भीषण आग कांड हो गया.
![Indore Fire: सतपुड़ा की आग ठंडी भी नही हुई और इंदौर में हो गया भीषण अग्निकांड, लाखों का नुकसान MP News huge fire broke in sabzi mandi in Indore loss of lakhs after Satpura bhavan fire ann Indore Fire: सतपुड़ा की आग ठंडी भी नही हुई और इंदौर में हो गया भीषण अग्निकांड, लाखों का नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/14/aad7f5ac89d956070cc174f09d5f9d121686738650506304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Fire News: इंदौर की चोइथराम सब्जी फल सब्जी मंडी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब, यहां अज्ञात कारणों से परिसर में मौजूद सामान में भीषण आग लग गई. चिंगारी से उठी आग देखते ही देखते भीषण हो गई और आग की लपटों ने परिसर के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और आग को काबू करने का प्रयास किया.
बुधवार दोपहर लगी आग से मंडी में बड़ा नुकसान हुआ है जिसका आंकलन किया जा रहा है. इधर आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी भी पहुंचे और विभागों में तालमेल बनाते हुए आग पर जल्द काबू पाने के निर्देश दिए.
2 दुकानें जलकर राख
चोइथराम सब्जी फल मंडी में बुधवार दोपहर उस वक्त आग लगी जब यहां गल्ला व्यापारी व कर्मचारी सहित किसान मौजूद थे. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. वहीं एक आयशर गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई.
प्रत्यक्षदर्शी बोले, दुकान से शुरू हुई आग
आग के बारे में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग स्थानीय दुकान नम्बर 45 से शुरू हुई और देखते ही देखते मंडी परिसर को अपने लपेटे में ले लिया. आग राहुल फ्रूट नामक दुकान से शुरू हुई और उसके बाद बाकी दुकानों को चपेट में लेती गई.
पहले लोगों ने पानी से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल होते देख तुरंत ही फायर विभाग को सूचना दी गई. आग के कारण दुकान में रखे फल, कैरेट व बाकी का सामान भी खाक हो गया है. हालंाकि आग क्यों लगी इसका कारण अभी अज्ञात है लेकिन लोगों का कहना है कि संभवतः शॉर्ट सर्किट से ये आग लगी है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)