इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) देश का सबसे स्वच्छ शहर है. इंदौर ने एक बार फिर दिखा दिया है कि उसने छह बार स्वच्छ शहर का खिताब अपने नाम यू ही नहीं किया है. दिवाली पर पटाखों और खरीदारी से पैदा हुआ सैकड़ों टन कचरा सुबह होते ही शहर की सड़कों से हटा दिया गया. इसके लिए नगर निगम ने बहुत पहले से ही तैयारी कर रखी थी. मंगलवार को शहर में साफ-सफाई का काम सुबह पांच बजे ही शुरू कर दिया गया था. नगर निगम की आयुक्त लगातार इस काम की मानिटरिंग कर रही थीं.


कहां-कहां चला अभियान


निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार सुबह से ही शहर की कॉलोनियों, बाजारों, मुख्य मार्गों, मुख्य चौराहों और सार्वजनिक स्थानों के साथ ही आतिशबाजी विक्रय के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले बाजारों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान का निरीक्षण निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने सुबह पांच बजे से ही कर रही थीं. उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों को सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. 


प्रतिभा पाल ने बताया कि उन्होंने सुबह पांच बजे राजवाड़ा से सफाई अभियान का निरीक्षण शुरू किया. इसके अलावा उन्होंने जवाहर मार्ग, मोती तबेला, सपना संगीता रोड, भंवरकुआं चौराहा, रीजनल पार्क, चोइथराम मंडी, राजेंद्र नगर, गोपुर चौराहा, रंजीत हनुमान मंदिर, फूटी कोठी चौराहा, मऊ नाका चौराहा, बियाबानी रोड, मालगंज चौराहा, पिपली बाजार, कपड़ा मार्केट, मुंबई बाजार, राजवाड़ा, रिवर साइड रोड, मालवा मिल चौराहा, विजयनगर चौराहा, रिंग रोड, रोबोट चौराहा, खजराना चौराहा बंगाली चौराहा, स्कीम नंबर 140, बाईपास आदि स्थानों का निरीक्षण किया. 


साफ-सफाई की तैयारी


नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ आई डब्ल्यूएम की टीम साफ-सफाई के काम में लगी हुई थी. इसके लिए वर्कशॉप विभाग ने अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए थे.दिवाली पर शहर के मुख्य बाजारों में खरीदारी व आतिशबाजी के कारण सैकड़ों टन कचरा शहर की सड़कों पर हो जाता है. इस कचरे को साफ करने के लिए निगम ने पहले ही कमर कस ली थी. इंदौर नगर निगम ने अपनी ख्याती के मुताबिक केवल कुछ ही घंटों में शहर को साफ-सुथरा करने का काम पूरा कर लिया.


ये भी पढ़ें


Surya Grahan 2022: बीमारियों बढ़ा सकता है सूर्य ग्रहण, इन बीमारियों पर हो सकता है असर, इस तरह बरतें सावधानी