खरगोन: जिले के ऊन थाना क्षेत्र के ग्राम केली में वायरल हुए एक वीडियो ने रिश्तों और मानवता को शर्मसार कर दिया है. करीब पांच माह पूर्व पति का घर छोड़कर मायके में अपने काका के घर रह रही एक महिला को उसके पति और भाइयों ने मिलकर पीटा. इसके बाद पति महिला के कंधों के पर बैठकर पूरे गांव में घूमा. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग मूकदर्शक बन मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पति सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह घटना 2 जुलाई की है. आरोपियों ने महिला के काका के साथ भी मारपीट की.


क्या है पूरा मामला


मिली जानकारी के मुताबिक करीब पांच महीने पहले 42 साल की महिला ससुराल से मायके आ गई थी. मायके में महिला अपने भाइयों के साथ न रहते हुए काका (चाचा) के घर रह रही थी. इस बात को लेकर 2 जुलाई को उसके भाइयों और पति ने पहले तो काका को पीटा फिर महिला के साथ मारपीट की. सजा के रूप में पति को महिला के कंधे पर बैठकार गांव में घुमाया गया. 


पति से होता रहता था झगड़ा


जानकारी के अनुसार महिला का विवाह बड़वानी जिले के ग्राम नालगवाड़ी क्षेत्र में हुआ था. शादि के बाद महिला को दो बच्चे हैं. यह महिला की ओर से आए दिन किए जा रहे विवाद करने से परेशान होकर मायके आ गई थी. वह अपने काका के यहां रहने लगी थी. पीड़ित काका ने बताया कि उसकी कोई संतान नहीं है. पांच माह पहले भतीजी घर पर आई. इसकी सूचना उसके भाईयों को दे दी थी. भतीजी को बेटी के समान रखा. लेकिन इसके बाद भी दामाद और भतीजों ने मेरे साथ मारपीट की.


पुलिस ने क्या कार्रवाई की है


मंगलवार को वीडियो वायरल होने के बाद देर शाम आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ. इसके बाद पुलिस ने लावरियापानी निवासी कैशिया सोयला भटनागर, थावरिया लालसिंह मंडलोई, कालू छबड़ा और नुरला फाल्या निवासी राधु हरदास मंडलोई के साथ ही कमोदवाड़ा निवासी आरोपी पति मगन मनस्या को गिरफ्तार कर लिया.


यह भी पढ़ें


KAALI Poster Controversy: 'काली' पोस्टर विवाद पर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान- 'जान बूझकर गलती करना अपराध'


Jabalpur News: जबलपुर में दूल्हे ने निभाया नागरिक होने का धर्म, वोट देने के बाद छत्तीसगढ़ रवाना हुई बारात