उज्जैन: उज्जैन जिले के बड़नगर थाना क्षेत्र में हुई महिला और उसके बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमिका से फोन पर बातचीत करने की बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था. इसमें पति ने गला दबाकर पत्नी और बेटे की हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से खुद हाथों में रस्सी बांधकर जंगल में बेहोशी का नाटक करने लगा. 


आरोपी पति ने रची थी यह कहानी


उज्जैन के एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि 48 घंटे पहले बडनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जलोदिया में एक महिला और उसके पुत्र का शव मिला था. मृतका की पहचान संगीता बाई पति देवा के रूप में हुई थी. बड़नगर पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की. इस बीच घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर देवा पुलिस को मिला. घटना के वक्त उसके हाथ पैर बंधे हुए थे. देवा ने पुलिस को बताया कि उसके घर पर चार-पांच अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया था. बदमाशों ने उसके बेटे मनोज और पत्नी संगीता की हत्या कर दी है. इसके बाद बदमाश उसके हाथ-पैर बांध कर फरार हो गए.


बडनगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले में जब गंभीरता से पड़ताल की गई तो देवा बार-बार बयान बदलने लगा. इसके बाद देवा से सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया. उसने बताया कि वह अपने प्रेमिका से बातचीत कर रहा था. इस दौरान पत्नी संगीता ने एतराज उठाया जिसके चलते उनका विवाद शुरू हुआ. विवाद के चलते आरोपी देवा ने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद 2 साल का बेटा जोर-जोर से रोने लगा. उसे डर था कि बच्चे की आवाज सुनकर कोई ग्रामीण मौके पर न पहुंच जाए, इसी भय से उसने बेटे की भी गला दबाकर हत्या कर दी. 


मोबाइल से खुली हत्यारे की पोल


बडनगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि आरोपी ने रात 1 बजे हमला होने की बात पुलिस को बताई थी, लेकिन जब पुलिस ने मृतक की कॉल डिटेल चेक की तो वह 1.30 बजे अपनी प्रेमिका से बातचीत कर रहा था. इसी वजह से पुलिस को शुरू से ही देवा पर शक था. आरोपी देवा कन्हैयालाल नामक किसान के खेत पर काम करता था. आरोपी देवा ने कई और सबूत मौके पर छोड़ दिया था जिसकी वजह से वह पकड़ा गया.


यह भी पढें


Betul News: शादी के मंडप में ट्रैक्टर चलाकर पहुंची दुल्हन, सोशल मीडिया पर Video Viral


Indore Viral Video: इंदौर के राजवाड़ा में महिलाओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे, युवती के कपड़े फाड़े, पुलिस ने इस वजह से नहीं की कार्रवाई