Madhya Pradesh News: महिला थाने में आए दिन पती-पत्नी के झगड़ों और अन्य विवादों के मामले दायर होते रहते हैं, लेकिन सोमवार को एक ऐसा मामला दर्ज हुआ है जिसने सभी को हैरान कर दिया. इस मामले में बिछड़ने के बाद पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी का स्टिंग कर उसका वीडियो वायरल कर दिया. यह मामला मध्य प्रदेश में इंदौर (Indore) के खजराना क्षेत्र का है. इस मामले की पीड़िता 22 साल की एक नवविवाहिता है. उसका पति अश्लील वीडियो के आधार पर युवती को मानसिक और शारीरिक रूप से ब्लैकमेल कर रहा था. महिला थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने क्या बताया
महिला थाने की जांच अधिकारी रश्मि पाटीदार के अनुसार इवेंट का काम करने वाली युवती ने शिकायत की थी कि तीन साल पहले उसकी शादी रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड) के रहने वाले पुरुषोत्तम के साथ हुई थी. कुछ समय बाद पति उसे प्रताड़ित कर उसके साथ मारपीट करने लगा. उसे बार गर्ल कहकर उसके चरित्र पर अंगुली उठाता था. करीब 1 महीने साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद पत्नी की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार के रहने वाले अफजल से हुई.
वायरल कर दिया फोटो
अफजल ने युवती को शादी करने का प्रस्ताव दिया तो वह बोली कि पहले से शादीशुदा हूं. इसपर अफजल ने कहा कि इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. अफजल ने पीड़िता को विश्वास में लेकर एक दिन फोन पर वीडियो कॉल कर बातों में उलझाया और प्यार भरी बातें करने लगा. इसी बीच आरोपी ने उसे नग्न होने को कहा और कुछ स्क्रीन शॉट्स ले लिए. इसके बाद वह उसके पति के साथ मिलकर फोटो और वीडियो दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजा और उसे फेसबुक पर भी पोस्ट कर दिया.
दर्ज हुआ मामला
अफजल ने उसे बाद में बताया कि वह मेरे पति का दोस्त है. पति के कहने पर उसने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो हासिल किया. बाद में इन्हें वायरल करने की धमकी देकर दोनों प्रताड़ित करने लगे. फरियादी की शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ 498-A और दोनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत 66E और 67A धाराएं लगाई गईं हैं. फिलहाल दोनों आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पति उत्तराखंड में रह रहा है तो वहीं दूसरा आरोपी अफजल बिहार का रहना वाला है. वह अभी सऊदी अरब में नौकरी कर रहा है.