'दी कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर बयान देकर चर्चा में आए मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज खान ने अब बॉलीवुड के सुपरस्टार खानों को निशाने पर लिया है. उन्होंने उनको सिर्फ पर्दे का हीरो बताया है.नियाज ने आमिर खान को सलाह देते हुए सानू सूद और नाना पाटेकर को अपना हीरो बताया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें असली पठान हीरो पसंद हैं, नकली हीरो नहीं.


आईएएस नियाज खान ने क्या कहा है?


नियाज खान ने एक ट्वीट में लिखा है,''मेरे पठान समुदाय के बॉलीवुड सुपरस्टार केवल स्क्रीन पर हीरो हैं, व्यक्तिगत रूप से नहीं. पैसा ही उनकी प्रेरणा है. मेरे हीरो सोनू सूद, नाना पाटेकर हैं. मुझे फिल्मी पर्दे पर नकली हीरो नहीं असली पठान हीरो पसंद हैं. बहादुर बनो और सोनू सूद की तरह लोक कल्याण के काम करो. ''


MP News: देहरादून जाएंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान, पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल


एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है,''आमिर ने सभी को फिल्म देखने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने विवेक अग्नहोत्री से ब्राह्मणों पर पैसा खर्च करने का अनुरोध नहीं किया. शायद वह अपने ही करियर से डरते हैं. पठाने होते हुए भी हम उनकी आंखों में गहरा भय देख सकते हैं. फिल्म 'दंगल'से कमाए हुए पैसों को कृपया ब्राह्मणों पर खर्च करें. बहादुर बनिए.''


नियाज खान के ट्वीट पर गरमाई सियासत


नियाज खान के मुसलमानों की हत्या पर फिल्म बनाने की बात कर मध्य प्रदेश की सियासत गरमा दी है. बीजेपी नेताओं ने उनपर निशाना साधा है. नियाज खान ने 'दी कश्मीर फाइल्स'के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को फिल्म से होने वाली कमाई को कश्मीरी पंडितों के कल्याण पर खर्च करने की सलाह दी है.इसको लेकर उनकी विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर बहस भी हुई है. अग्निहोत्री ने उनसे मिलने की इच्छा जताई है. वो 25 मार्च को भोपाल में आ रहे हैं.


EWS Reservation: मध्य प्रदेश HC ने सरकार से पूछा- SC, ST और OBC को क्यों नहीं दिया जा रहा EWS आरक्षण का लाभ, दो हफ्ते में मांगा जवाब