भोपाल: राजधानी भोपाल (Bhopal) के अंदर आप परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जा रहे हैं, जैसे एमपी नगर, न्यू मार्केट, लेकव्यू तो यहां पर विशेष ध्यान रखें. क्योंकि यहां पर होटल-रेस्टोरेंट्स आपको बहुत सारे मिलेंगे और आपके मुंह में कई चीजें देखकर पानी भी आएगा. आप फैमिली के साथ बहुत सारी चीजें भी खाएंगे. लेकिन अगर आपको खाने की क्वालिटी पसंद ना आए तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप उस रेस्टोरेंट या होटल की शिकायत भी कर सकते हैं.


क्या है मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंबर


भोपाल के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने सोशल मीडिया पर अपना व्हाट्सएप नंबर  7000662761 जारी कर दिया है. यहां पर खाने से संबंधित शिकायत की जा सकती है. देवेंद्र दुबे ने बताया कि होटल-रेस्टोरेंट में खाने की क्वालिटी को लेकर लगातार कई तरह की शिकायतें मिल रही थीं. इसी को ध्यान में रखतें हुए और भोपाल शहर बहुत बड़ा है. एक जगह से दूसरी जगह जाने में समय लगता है. इसीलिए हमने सोशल मीडिया पर अपना नंबर जारी किया है. उन्होंने कहा कि लोग होटल या रेस्टोरेंट का पक्का बिल भेजकर शिकायत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस शिकायत पर तत्काल एक्शन भी लिया जाएगा.


भोपाल के कलेक्ट्रेट में हुई थी बैठक


भोपाल कलेक्ट्रेट कार्यालय में बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग में जिला सलाहकार समिति की बैठक भी हुई थी. इसमें विजय कुमार सक्सेना ने बताया कि दुकान से सामान लेते समय दुकानदार से पक्का बिल लें अगर वह नहीं देता है तो उसकी शिकायत सीधे करें. जितने का बिल हो उतना सामान नहीं दिया है तो भी शिकायत दर्ज करवाओ. देवेंद्र दुबे के व्हाट्सएप नंबर जारी करने के बाद से भोपाल शहर की होटल रेस्टोरेंट की दुकानों में हड़कंप मच गया है. न्यू मार्केट के होटलों में पक्का बिल जारी होने लगा है. 


यह भी पढ़ें