Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हिंदू देवी-देवताओं के अपमान पर सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने आज कहा है कि अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाला कार्यक्रम किया तो उसकी जगह सिर्फ जेल ही होगी. गौरतलब है कि मिश्रा की प्रतिक्रिया कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान देने के एक दिन बाद आई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने हास्य कलाकार कुणाल कामरा और मुन्नवर फारूकी को भोपाल में हास्य कार्यक्रम आयोजित करने का न्योता दिया था. मिश्रा ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा कि सिंह को कॉमेडी शो आयोजित कराने के बजाय कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आमंत्रित करना चाहिए. उन्होंने बीजेपी शासित राज्य में विपक्ष पर बांटने वाली राजनीति करने का आरोप लगाया. 


कामरा और फारूकी को हास्य कार्यक्रम भोपाल में आयोजित करने का न्योता दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए मिश्रा ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाला कार्यक्रम किया तो उसका स्थान सिर्फ जेल ही होगा.’’ उन्होंने कहा कि किसी को भी समाज के किसी भी वर्ग की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.


राज्य सरकार के प्रवक्ता मिश्रा ने कांग्रेस पर हमेशा से विभाजनकारी राजनीति कर देश को बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने हिंदू और हिंदुत्ववादियों को लेकर दिया गया राहुल गांधी का बयान भी इसी कड़ी में जोड़ा. मिश्रा ने कहा, ‘‘राहुल, आज देश की जनता आपको और आपकी पार्टी को अच्छी तरह समझकर पूरी तरह खारिज कर चुकी है.’’ मालूम हो कि दिग्विजय ने सोमवार को ट्वीट किया था, ‘‘मैं कुणाल तुम्हारे और मुन्नवर के लिए भोपाल में कार्यक्रम आयोजित करता हूं. सारी जिम्मेदारी मेरी होगी. शर्त एक होगी, हास्य का विषय केवल दिग्विजय सिंह होगा. इसमें तो संघियों को एतराज नहीं होना चाहिए. आओ डरो मत. अपनी सुविधानुसार तारीख एवं समय दो. तुम्हारी सभी शर्तें मंजूर हैं.’’







Jammu Kashmir News: सेना ने लश्कर कमांडर अबू जरार को किया ढेर, 11 अक्टूबर को सेना के काफिले पर किया था हमला


SIT ने Lakhimpur Kheri कांड को बताया साज़िश, Rahul Gandhi बोले- मोदी जी, फिर से माफी मांगने का टाइम आ गया