MP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Padesh) से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और गुजरात (Gujarat) में अवैध शराब बड़ी मात्रा में सप्लाई की जा रही है. चौंकाने वाली बात यह है कि उज्जैन (Ujjain) संभाग के रास्ते भेजी जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही हैं, इसके बाद भी शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. आगर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) से आ रहे एक कंटेनर से अवैध शराब पकड़ी है. इस शराब को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने 10 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
जहरीली शराब पीने से हो चुकी हैं कई मौतें
उज्जैन में जहरीली शराब पीने से डेढ़ साल पहले 12 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा रतलाम जिले के नामली में भी कुछ लोगों ने जहरीले शराब से दम तोड़ दिया था. इसके बावजूद जहरीली शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. कुछ महीने पहले देवास के एसपी डॉक्टर शिवदयाल सिंह के निर्देश पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई थी. अब आगर पुलिस ने एक करोड़ रुपये कीमत की अवैध शराब पकड़ी है.
आगर के एसपी राकेश कुमार सगर के मुताबिक बड़ोद मार्ग पर पुलिस लाइन के सामने से एक कंटेनर गुजर रहा था. कंटेनर को रोक कर जब कोतवाली थाना पुलिस ने चालक सोमबीर जाट निवासी जींद (हरियाणा) से पूछताछ की. चालक ने बताया कि कंटेनर में थीनर के ड्रम हैं. इसके बाद पुलिस को शक हुआ तो जांच-पड़ताल की गई. कंटेनर से कई ड्रम अवैध शराब जप्त की गई.
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को क्या बताया है
आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मथुरा से ड्रम लेकर रतलाम की ओर जा रहा था. उज्जैन संभाग के अलग-अलग रास्तों से उत्तर प्रदेश कि जहरीली शराब मध्य प्रदेश और गुजरात में सप्लाई की जा रही है. इस रैकेट को पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ रही है.
कंटेनर चालक को लेकर उत्तर प्रदेश जाएगी पुलिस
जहरीली शराब ले जा रहे कंटेनर के चालक सोमवीर को लेकर आगर पुलिस उत्तर प्रदेश जाएगी. उत्तर प्रदेश में बता रहे ठिकाने पर पूरे मामले की तस्दीक होगी. इसके बाद उन लोगों को भी पकड़ा जाएगा, जो इस गोरखधंधे में शामिल हैं. उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध हुआ है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेशकर 9 दिन की रिमांड पर लिया है. इस कंटेनर को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को एसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें
MP में शाहरुख खान, धोनी, कोहली और रोहित शर्मा के खिलाफ जनहित याचिका दायर, जानें- क्या है पूरा मामला