Indore News: धार्मिक कट्टरता फैलाने वाली विवादित पुस्तक मामले में महिला प्रकाशक और लेखिका गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
MP: पिछले दिनों इंदौर के शासकीय नवीन विधि कॉलेज में पढ़ाई जा रही विवादित पुस्तक "सामूहिक हिंसा एवं दांडिक न्याय पद्धति" को लेकर जमकर हंगामा हुआ था, जिसके बाद कॉलेज प्रिंसिपल ने इस्तीफा दे दिया गया.
Indore Crime: शासकीय नवीन विधि कॉलेज (Government New Law College) विवादित पुस्तक मामले में अब तक चार आरोपियों में से दो महिलाओं की औपचारिक गिरफ्तारी कर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है. वहीं प्राचार्य व अध्यापक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सरगर्मी से जुटी हुई है. वहीं विधि क्षेत्र की मानें तो विवादित पुस्तक मामले में लेखिका व प्रकाशक महिला गिरफ्तार होकर रिहा होने के बाद कॉलेज प्राचार्य व प्राध्यापक का न्यायालय से रास्ता खुलता नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि अब उनको भी हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल सकती है.
मामले में प्राचार्य और प्राध्यापक फरार
हालांकि इंदौर पुलिस प्राचार्य व प्राध्यापक कि गिरफ्तारी के लिए उनके घर व एलआईजी हॉस्पिटल भी खंगाल चुकी है. इसके अलावा उनके खरगोन व खंडवा स्थित ठिकानों पर भी दबिश दे चुकी है. वहीं प्राचार्य व प्राध्यापक पूरे मामले में केस दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे हैं.
क्या था मामला
बता दें कि पिछले दिनों इंदौर के शासकीय नवीन विधि कॉलेज में पढ़ाई जा रही विवादित "सामूहिक हिंसा एवं दांडिक न्याय पद्धति" नामका पुस्तक को लेकर जमकर हंगामा खड़ा हुआ था, जिसे लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल इनामुर्रहमान द्वारा इस्तीफा भी दिया गया. बढ़ते विवाद को देख प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे. जिसपर इंदौर की भंवरकुआ पुलिस ने लेखिका फरहत खान, प्रिंसिपल इनामुर्रहमान, प्रोफेसर मौजीज बैग सहित किताब के पब्लिशर पर केस दर्ज किया गया था.
वहीं पूरे मामले को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर 7 सदस्यीय जांच समिति गठित की गई थी. जांच कमेटी की टीम दो दिन पहले कॉलेज पहुंची और करीब ढाई सौ छात्र-छात्राओं के बयान दर्ज किए. वहीं कॉलेज के 17 शिक्षकों के बयान भी लिए गए जिसके बाद लेखिका को पूना से गिरफ्तार कर लेखिका के स्वास्थ्य को देखते हुए नोटिस तामील कर छोड़ दिया गया था.
वहीं, इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि विवादित पुस्तक मामले में लेखिका सहित महिला प्रकाशक की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है और मामले में फरार चल रहे अन्य दो आरोपी कॉलेज के प्राचार्य व अध्यापक की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.
यह भी पढ़ें: