Jabalpur News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर शहर (Jabalpur City) के आम नागरिकों की सुविधा से जुड़ी यह खबर है. शहर के अधिकांश क्षेत्रों में 11 और 12 मार्च को दो दिन पेयजल आपूर्ति (drinking water supply) प्रभावित रहेगी और घरों के नालों (drains) में पानी नहीं आएगा.


सुबह और शाम को प्रभावित रहेगी जलापूर्ति
नगर निगम जबलपुर के जल विभाग के कार्यपालन मंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि रेत नाका पर 55 एम.एल.डी. जल शोधन संयंत्र लालपुर के राइजिंग मेन लाइन के शिफ्टिंग का कार्य किया जाना प्रस्तावित है. जिसके चलते दिनांक 11 मार्च को शाम को एवं 12 मार्च को प्रातः कालीन तथा सायं कालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.


Indore Crime: इंदौर में पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली लाखों रुपये की चंदन की लकड़ी, तीन तस्कर गिरफ्तार


प्रशासन ने किया है खेद व्यक्त
मंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि संयंत्र से भरी जाने वाली टंकियॉं क्रमशः ग्वारीघाट,भीम नगर,सेठी नगर,शारदा नगर, एस.बी.आई. कॉलोनी, चांदमारी तलैया, सिविल लाईन, दंगल मैदान, सिद्ध बाबा, मदार छल्ला, भोला नगर, बेलबाग, करिया पत्थर, कटंगा, कुलीहिल एवं तिलहरी से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. इस अति महत्वपूर्ण कार्य के चलते क्षेत्रीय लोगों को होने वाली असुविधा के लिए प्रशासन बी. चन्द्रशेखर, निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने खेद व्यक्त किया है.


मंगलवार को नर्मदा नदी में बहा था शहर के गंदे नाले का पानी
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को महर्षि कालोनी के समीप बनाया गया मिट्टी का कच्चा स्टाप डेम फूट गया और पूरे शहर की गंदगी नर्मदा में जाकर मिल गई. खारीघाट में उफनते नाले का गंदा पानी नर्मदा में जाता रहा और श्रद्धालुओं की आस्था आहत होती रही. नर्मदा नहीं के घाट भी गंदगी से सराबोर हो गए. श्रद्धालुओं में इस घटना को देखकर भगदड़ मची रही. लेकिन नगर निगम के अधिकारी जानकर भी अंजान बने रहे. बेपरवाही ऐसी कि देर रात तक नाले को बंद नहीं किया गया और पानी बहता रहा.


यह भी पढ़ें-


MP News: मध्य प्रदेश में कई जगह बेमौसम बरसात से फसलें खराब, अफीम की फसल को हुआ भारी नुकसान