IT Raid: इंदौर में रियल एस्टेट कारोबारियों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड, निशाने पर हैं चार बड़े ग्रुप
इंदौर में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. चार बड़े समूहों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दस्तक दे दी. अधिकारियों ने कार्रवाई को गुप्त रखने का पूरा प्लान बना लिया था.
IT Raid in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में आयकर विभाग (Income Tax Department) की मंगलवार सुबह कार्रवाई से हड़कंप मच गया. रियल इस्टेट कारोबारियों (Real Estate Businessmen) के ठिकानों पर आयकर की टीम ने छापा मारा. अधिकारियों ने कार्रवाई को गुप्त रखने का पूरा प्लान बना लिया था. गौरतलब है कि रियल इस्टेट कारोबारियों पर आयकर विभाग की नजर लगातार बनी हुई है. चार बड़े समूहों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दस्तक दे दी.
रियल इस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी
शहर में रियल इस्टेट कारोबारी आयकर विभाग के निशाने पर हैं. पिछले महीने भी दो बिल्डरों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की थी. आयकर विभाग की टीम ने अचानक सुबह चार रियल इस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर धावा बोल दिया. छापेमारी को गुप्त रखने के लिए अधिकारियों ने पुख्ता इंतजाम किया था. गाड़ी पर विवाह समारोह के लगे स्टीकर से किसी को शक भी नहीं हुआ. सुबह छापे की जानकारी होने पर चपेट में आए समूहों से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया.
चार बड़े समूह निशाने पर आयकर विभाग की नजर
आयकर विभाग की टीम ने स्काय अर्थ ग्रुप पर रेड डाला और सागर चावला, निम्मी चावला, गोविंद चावला, नीरज सचदेव के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले. रियल इस्टेट कारोबार से जुड़े खेमानी, कासलीवाल परिवार के ठिकानों पर भी टीम आयकर सर्वे कर रही है. अक्टूबर माह में भी आयकर विभाग और ईडी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की छी. बिल्डर टीनू संघवी और लाभम ग्रुप प्रमुख सुमित मंत्री के ठिकानों पर छापे पड़े थे. दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के मित्र सुभाष गुप्ता के ठिकानों का भी आयकर विभाग ने सर्वे किया था.