MP News: एमपी में आज भी जारी है सोम ग्रुप पर आईटी की कार्रवाई, इन 5 राज्यों के विभिन्न ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई
IT Raid In Bhopal: आईटी ने सोम ग्रुप के मप्र के भोपाल सहित छत्तीसगढ़, जम्मू, दिल्ली, मुंबई में एक साथ छापामारी की कार्रवाई की है. आईटी की यह कार्रवाई दूसरे दिन आज बुधवार (8 नवंबर) को भी जारी है.
मध्य प्रदेश की जानी मानी शराब निर्माता कम्पनी के यहां इनकम टैक्स टीम की छापेमारी आज दूसरे दिन भी जारी है. शराब कारोबारी सोम ग्रुप पर आईटी की कार्रवाई आज दूसरे दिन भी जारी है. सोम ग्रुप के मालिक जगदीश अरोड़ा और उनके करीबियों के यहां मारे गए छापे में लॉकर आज खोले जाएंगे. आयकर विभाग ने एक दिन पहले मंगलवार की सुबह सोम ग्रुप पर छापामार कार्रवाई की थी, कार्रवाई दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही.
बता दें कि एक दिन पहले मंगलवार (7 नवंबर ) को आयकर विभाग के 500 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने सोम ग्रुप के यहां छापामार कार्रवाई की है. कार्रवाई मध्य प्रदेश सहित 5 राज्यों में एक साथ की गई है. राजधानी भोपाल में सोम ग्रुप के 30 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है.
आज खोले जाएंगे लॉकर
बता दें आईटी ने सोम ग्रुप के मप्र के भोपाल सहित छत्तीसगढ़, जम्मू, दिल्ली, मुंबई में एक साथ छापामार कार्रवाई की है. आईटी की यह कार्रवाई दूसरे दिन आज बुधवार को भी जारी है. ग्रुप के मालिक अरोड़ा के अलावा ग्रुप के सीए, एसोसिएट और ग्रुप के जिम्मेदार पदों पर काम कर रहे अन्य अधिकारियों के घरों में भी आयकर विभाग की टीम की जांच जारी है.
सुबह 6 बजे से शुरू हुई कार्रवाई
सोम ग्रुप पर आईटी की कार्रवाई की शुरुआत सुबह 6 बजे से हुई. आईटी टीम रायसेन के सेहतगंज सुबह 6 बजे पहुंची, भोपाल के एमपी नगर जोन-2 स्थित कार्यालय पर सुबह 7 बजे पहुंची. टीम में रायपुर, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली के अफसर, पुलिस कर्मचारी शामिल हैं. ग्रुप के मुख्य कार्यालय पर दबिश के कुछ ही मिनट बाद कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के घर और ऑफिस पर अफसरों की दूसरी टीमों ने छापामार कार्रवाई की.
28 देशों में सप्लाई होते हैं प्रोडक्ट
बता दें एल्को-बेरेल/अल्कोहल इंडस्ट्री में सोम ग्रुप सबसे बड़ी कंपनी है. सोम ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रोडेक्ट अमेरिका, न्यूजीलैंड, जर्मनी, फिनलैंड, नार्वे, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया सहित करीब 28 देशों में एक्सपोर्ट होते हैं.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: दिग्विजय सिंह ने किया 130 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा, बोले- 'इस बार इंदौर के कलाकार संकट में'