Madhya Pradesh Mandsaur Obscene Dance Politics: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) जिले के शमगढ़ में मां महिषासुर मर्दिनी मेले (Mahishasura Mardini Mela) का आयोजन कोरोना काल के बाद किया गया. इस मेले में हुए डांस (Dance) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस का आरोप है कि मेले में अश्लील डांस (Obscene Dance) किया गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. 


कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग 
गौरतलब है कि, कोरोना की वजह से पिछले 2 सालों से मेले पर प्रतिबंध लगा था. कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद मेलों को अनुमति मिल गई है. इसी कड़ी में मंदसौर जिले के शामगढ़ इलाके में प्रसिद्ध मां महिषासुर मर्दिनी मेले का आयोजन किया जा रहा है. नगर परिषद की तरफ से ये मेला आयोजित किया जाता है. इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. मेले के मंच पर हुए फिल्मी गाने के डांस को विवादित बताते हुए कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस नेता पवन पांडेय ने बताया कि भगवान की तस्वीर लगाकर मंच पर जो कृत्य किया गया वो सांस्कृतिक कार्यक्रम में नहीं गिना जा सकता है. कांग्रेस नेताओं ने पूरे मामले को लेकर कार्रवाई की मांग की है.


मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के फोटो 
कांग्रेस नेताओं ने इस बात को लेकर भी मुद्दा बनाया है कि मंच पर भगवान की तस्वीर के अलावा बीजेपी के मंत्रियों से लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो भी लगाए गए थे. इसके बावजूद परंपरागत डांस, नृत्य की बजाय फिल्मी गानों पर अश्लील डांस किया गया. इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए कार्रवाई की मांग की गई है. ये मेला नगर परिषद की तरफ से आयोजित किया जाता है. ऐसी स्थिति में सरकारी मेले में अश्लील नृत्य गलत संदेश दे रहा है. 


ये भी पढ़ें: 


Jabalpur News: डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर रुपये उड़ाने वाला गैंग हरियाणा से पकड़ा गया, इस तरह गैंग तक पहुंची पुलिस़


Sagar News: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेने पहुंचे जीजा-साली, जांच में पकड़े गए, पुलिस ने की यह कार्रवाई