(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Khandwa News: लोग जिसे समझ रहे थे मामूली अजगर वो निकला भारत का सबसे जहरीला सांप, अधिकारी बोले- इसके काटने से कुछ ही घंटों में हो जाती है मौत
MP News: वन विभाग के अधिकारियों ने बताया खंडवा के सिविल लाइन इलाके में जो सांप मिला है वह भारत का सबसे जहरीला सांप है, जिसके काटने से कुछ ही घंटों में इंसान की मौत हो जाती है.
Khandwa News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में वन विभाग (Forest Department) की टीम जब अजगर निकलने की सूचना पर उसे पकड़ने पहुंची तो टीम के होश उड़ गये. वो कोई मामूली अजगर नहीं बल्कि सबसे जहरीला सांप रसैल वाइपर (Russell Viper) था. यह सांप भारत में पाए जाने वाले सभी सांपों में सबसे जहरीला सांप है. इतना जहरीला कि इसका काटा हुआ इंसान पानी भी नहीं मांगता और कुछ ही घंटों के अंदर व्यक्ति की मौत हो जाती है.
#Khandwa वन विभाग की टीम ने रसैल वाइपर को पकड़ा भारत में पाए जाने वाले सभी सांपों में सबसे जहरीला सांप है। इसके काटने से कुछ ही घंटों में इंसान की मौत हो जाती है। @abplive @ABPNews @iampulkitmittal #snake pic.twitter.com/dOBzTgknZV
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) August 26, 2022
साढ़े तीन साल का है रसैल वाइपर
खंडवा वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों ने फोन कर सिविल लाइन इलाके में अजगर होने की सूचना दी थी.
उन्होंने ये भी बताया कि जो सांप पीपल के पेड़ के पास है वो सांप अजगर से ज्यादा फुर्तीला है, जिस पर वनकर्मी ने फोन करने वाले व्यक्ति को आगाह करते हुए कहा था कि सांप से दूर रहना. जब वन विभाग की टीम वहां पहुंची तो पता चला कि वह कोई मामूली अजगर नहीं बल्कि भारत का सबसे जहरीला सांप रसैल वाइपर है. अधिकारियों ने बताया कि टीम ने जो जहरीला सांप रसैल वाइपर पकड़ा है उसकी उम्र करीब साढ़े तीन साल बताई जा रही है.
वनकर्मी की सूझबूझ आई काम
वनकर्मी मलखान सिंह ने बताया कि फोन पर एक रहवासी ने सूचना दी थी कि सिविल लाइन इलाके में पीपल के पास एक अजगर प्रजाति का सांप है जो दिख तो अजगर जैसा रहा है लेकिन अजगर से ज्यादा फुर्तीला है. रहवासी की बात सुनते ही तुरंत वनकर्मी समझ गया कि जिस सांप को रहवासी अजगर समझकर नजर अंदाज कर रहे हैं वो दरअसल अजगर नहीं बल्कि भारत का सबसे जहरीला सांप रसैल वाइपर है. उन्होंने रहवासियों को चेताया और सांप से दूर रहने के लिए कहा. कुछ ही देर बाद वनकर्मी मलखान अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और पीपल के पेड़ के पास घूम रहे रसैल वाइपर को पकड़ लिया.
भारत में पाए जाने वाले सभी सांपों में सबसे जहरीला सांप
बता दें कि रसैल वाइपर भारत में पाए जाने वाले सभी सांपों में सबसे जहरीला सांप है. इसके काटने से कुछ ही घंटों में इंसान की मौत हो जाती है. जानकार बताते हैं कि रसैल वाइपर के काटने से इंसान के शरीर के खून में थक्के पड़ने लगते हैं और कुछ ही देर में उसकी मौत हो जाती है. ये दुनिया में पाए जाने सबसे जहरीले सांपों में तीसरे नंबर पर आता है. जो सांप खंडवा में पकड़ा गया है वो मादा प्रजाति का है और उसकी उम्र करीब साढ़े तीन साल बताई गई है. रसैल वाइपर को पकड़कर वनकर्मी अपने साथ ले गए.
यह भी पढ़ें: