Ind-NZ Match: इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड (India-New Zealand) के बीच क्रिकेट मैच के टिकटों के कालाबाजारी को लेकर इंदौर (Indore) पुलिस भी अपनी पैनी नजर बनाए रख रही है. सोमवार को तेजाजी नगर पुलिस ने भारत-न्यूजीलैंड मैच टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में चार युवकों पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया. 


मुखबिर ने दी टिकट कालाबाजारी की सूचना
दरअसल, इन्दौर में होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच की टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए पुलिस लगातार लाख दावे कर रही है, लेकिन इसके बावजूद शहर में टिकटों की कालाबाजारी लगातार की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार रात इंदौर के तेजाजी नगर थाने की पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टिकट की कालबाजारी करते हुए युवकों को पकड़ा.


मनोरंजन कर अधिनियम के तहत मामला दर्ज
एडिशनल डीसीपी जयवीर सिंह भदौरिया के अनुसार, मुखबिर की सूचना के आधार पर जानकारी मिली थी कि इंस्टाग्राम आइडी से एक आरोपी ने टिकट संबंधी जानकारी शेयर की है. सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राहक बन टिकट के बेचने वाले युवक से संपर्क किया. इसके बाद उसे हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह कॉल सेंटर में काम करता है. उसने इंस्टाग्राम की आईडी बनाकर 16 टिकट बुक किए थे.


सभी टिकट पुलिस ने बरामद कर कुल चार आरोपियों शानू , विक्रम, एजाज और तुषार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये युवक एक निजी कंपनी के कर्मचारी हैं. इनके पास से 16 टिकट पुलिस ने बरामद किये हैं. पुलिस ने चारों आरोपियों पर मनोरंजन कर अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.


सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही कालाबाजारी 
गैरतलब है कि बीते कुछ दिनों से जिस तरह इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के मैच का उत्साह क्रिकेट प्रेमियों में देखा जा रहा है, उसी का फायदा उठाकर टिकिट कालाबाजारी करने वाले भी सक्रिय हो चुके हैं. बहरहाल, इन्दौर क्राइम ब्रांच अब तक 40 टिकट बरामद कर चुकी है. अधिकांश मामलों में टिकट सेशल मीडिया के माध्यम से बेचने का प्रयास किया गया है.


यह भी पढ़ें: Suhani Shah: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देने वाली माइंड रीडर सुहानी शाह कौन हैं? जानें उनके बारे में