मध्य प्रदेश के धार जिले में कारम नदी पर बन रहे बांध से पानी निकालने का काम जारी है. बांध में आई दरार के बाद से यह कसरत की जा रही है. रिसाव की वजह से बांध के टूटने की आशंका पैदा हो गई थी. जिला प्रशासन के अनुरोध पर सेना भी इस काम में सहयोग कर रही है. वहीं राज्य सरकार के अनुरोध पर ही बांध के पास वायुसेना ने दो हेलिकॉप्टर इंदौर में तैनात किए हैं.
कहां चलाया जा रहा है अभियान
कारम नदी पर यह बांध धार जिले में बनाया जा रहा है. बांध में रिसाव के बाद किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने धार और खरगोन जिले के करीब 20 गांवों को खाली करा लिया है. इन गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. आपदा के समय मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए वायु सेना ने इंदौर में दो हेलिकॉप्टर तैनात किए हैं. इन हेलिकॉप्टरों ने इलाके की रेकी की है.किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए वायुसेना एनडीआरएफ और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्या अपील की है
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, ''मैं अपने उन भाई-बहनों का आभारी हूं जो प्रशासन की बात मान सुरक्षित स्थानों पर गए हैं. उन्हें घर से बाहर जाने में दिक्कतें होती हैं,लेकिन सभी पूरा सहयोग कर रहे हैं.हमारी प्रतिबद्धता है कि जनता की जिंदगी की सुरक्षा और मवेशियों को कोई नुकसान ना पहुंचे और इसके लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं.आप सबका पूर्ण सहयोग मिलेगा,यह मेरा विश्वास भी है और अपील भी है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात तक भोपाल के वल्लभ भवन के राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष में बैठकर रेस्क्यू ऑपरेशन की सतत निगरानी की. इसके साथ ही उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बांध स्थल पर मौजूद अधिकारियों से बातचीत कर बांध से जल निकासी के काम का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें