Jabalpur Student Return from Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच वहां फंसे भारतीय नागरिकों (Indian Citizens) की वतन वापसी का दौर जारी है. इसी क्रम में आज जबलपुर (Jabalpur) की रहने वाली सुभि गुप्ता सकुशल अपने शहर वापस लौट आई. इस मौके पर रेलवे स्टेशन में उनका भव्य स्वागत भी किया गया. मां सुशीला गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और सामाज सेवा से जुड़े लोगों ने सुभि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. सुभि का कहना है कि यूक्रेन से वापसी में भारत के तिरंगे ने रक्षा कवच का काम किया.सुभि यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी.
राष्ट्रीय ध्वज ने रक्षा कवच का काम किया
मीडिया से बातचीत करते हुए सुभि ने यूक्रेन के युद्ध ग्रस्त क्षेत्रों के भयावह मंजर को बयां किया.सुभि ने कहा कि भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा ने उसके लिए रक्षा कवच का काम किया.सुभि के मुताबिक अब यूक्रेन और उससे सटी सीमाओं में हालात बेकाबू हो गए हैं.माइनस 10 डिग्री का तापमान के बीच रूस द्वारा की जा रही गोलीबारी से हर ओर से सिर्फ तबाही का ही मंज़र देखने को मिल रहा है.वह खुद को खुशनसीब मान रही हैं,जो सकुशल अपने शहर वापस लौटी हैं.
सुभि के मुताबिक यूक्रेन में फंसे सैकड़ों बच्चे घबराहट और दहशत में है.उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत जबलपुर सांसद राकेश सिंह का भी आभार जताया.वहीं सुभि की मां सुशील गुप्ता ने भी बेटी की वापसी से राहत की सांस ली,जो हर पल इसी चिंता में थी कि आखिर उनकी बेटी सकुशल कब वापस लौटेगी.केंद्र सरकार के प्रयासों का मां और बेटी दोनों ने ही आभार जताया है.बताया जाता है कि अभी जबलपुर के चार छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: