जबलपुर: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, यदि आप जबलपुर (Jabalpur) से लखनऊ (Lucknow) के बीच यात्रा प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. जबलपुर-लखनऊ के बीच चलने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस (Chitrakoot Express) जुलाई में तीन दिन के लिए निरस्त रहेगी .झांसी मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते यह गाड़ी प्रभावित हो रही है.
किस वजह से कैंसिल की गई है चित्रकूट एक्सप्रेस
पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल में 1 जुलाई से 14 जुलाई की अवधि में प्री-एनआई और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेगी. इस दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ और टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 15205 तथा 15206 लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
कब से कब तक रद्द रहेगी चित्रकूट एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 15205 चित्रकूट एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन लखनऊ से दिनाँक 12 से 14 जुलाई और वापसी में गाड़ी संख्या 15206 चित्रकूट एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर से दिनाँक 13 से 15 जुलाई तक निरस्त रहेगी.रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा करें.
यह भी पढ़ें
MP Weather Update: मानसून की धीमी रफ्तार से नहीं हो पा रही है झमाझम बारिश, उमस ने बढ़ाई परेशानी