अगर आप भी गुजरात से मध्य प्रदेश इस ट्रेन से कर रहे हैं सफर तो जान लें ये जरूरी सूचना
राजकोट से रीवा के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को आने-जाने के दो फेरों के लिए निरस्त कर दिया गया है. राजकोट मंडल के सुरेन्द्र नगर-राजकोट रेलखंड पर ट्रैक लिंकिंग का काम चल रहा है.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के रीवा से गुजरात के राजकोट के बीच रेलयात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है. दरअसल राजकोट से रीवा के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को आने-जाने के दो फेरों के लिए निरस्त कर दिया गया है. राजकोट मंडल में वगडिया यार्ड में ट्रैक लिंकिंग कार्य के चलते रीवा से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली राजकोट-रीवा-राजकोट एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त की गई है.
चल रहा ट्रैक लिंकिंग का काम
रेल प्रशासन द्वारा पश्चिम रेलवे, राजकोट मंडल के सुरेन्द्र नगर-राजकोट रेलखंड पर वगडिया स्टेशन के यार्ड में ट्रैक के लिंकिंग, इंसर्शन और डिसमेंटलिंग के कमीशनिंग का कार्य किया जा रहा है. इंडियन रेलवे ने कार्य की अवधि के दौरान इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें जबलपुर मुख्यालय वाले पश्चिम मध्य रेल के रीवा स्टेशन से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 22937/22938 राजकोट-रीवा-राजकोट साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.
ये गाड़ी हुई निरस्त
गाड़ी संख्या 22937 राजकोट से रीवा एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 02.01.2022 और 09.01.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन राजकोट और वापसी में गाड़ी संख्या 22938 रीवा से राजकोट एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 03.01.2022 और 10.01.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन रीवा से निरस्त रहेगी. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ से जानकारी प्राप्त करके ही यात्रा प्रारंभ करें. यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी रेल प्रशासन द्वारा की गई है.
ये भी पढ़ें
Gujrat Coronavirus Cases: गुजरात में कोरोना विस्फोट, सूरत शहर में इस तारीख तक लगाई गई धारा 144
Omicron के खतरे को लेकर शिवराज चौहान ने की बैठक- राज्य में अभी नहीं लगेंगे कोई नए प्रतिबंध