Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में बहाल हुई ये सुविधा
पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडल जबलपुर, भोपाल और कोटा में व्यवस्था को जल्द लागू किया जानेवाला है. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को आदेश जारी कर दिया है.
Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब सफर के दौरान एसी कोच में बेड रोल दिया जाएगा. रेलवे ने कोरोना के कारण लिनेन, कंबल और ट्रेन में पर्दों पर लगी पाबंदी तत्काल प्रभाव से वापस ले ली है. पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों जबलपुर, भोपाल और कोटा में व्यवस्था को जल्द लागू किया जानेवाला है. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि ट्रेन में इन सामानों की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से दोबारा शुरू की जाए.
मार्च 2020 से रेलवे ने बंद की थी ये सुविधा?
बता दें कि इंडियन रेलवे ने मार्च-2020 से यात्रा के दौरान मुसाफिरों को चादर, तकिया, कंबल देना बंद कर दिया था. कोरोना महामारी के कारण ट्रेन में यात्रियों को ये सुविधा नहीं दी जा रही थी. पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने बताया कि कोरोना महामारी और कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए ट्रेन यात्रियों की आवाजाही के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (एसओपी) जारी किया गया था. एसओपी के तहत लिनेन, कंबलों और ट्रेनों के भीतर पर्दों पर पाबंदी लगाई गई थी.
अब ट्रेनों में फिर से देने का हुआ फैसला
अब रेलवे ने तत्काल प्रभाव से लिनेन, कंबल और अंदर के पर्दों पर लगाई गई पाबंदी को वापस लेने का फैसला लिया है. इसलिए यात्रियों को मिलनेवाली सुविधा कोरोना महामारी से पहले की तरह उपलब्ध कराई जाएगी. गौरतलब है कि सुविधा बंद होने के बाद यात्रियों को साथ में चादर, तकिया ले जाना पड़ता था. लेकिन कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए सुविधा को दोबारा बहाल करने की तैयारी कर दी गई है.