Indore News: इंदौर पुलिस ने नशे के काले कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पकड़े गए दो आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर जैसा दिखने वाला नशे का पाउडर बरामद हुआ है. जब्त ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 करोड़ 18 लाख रुपए बताई जा रही है. चंदन नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंदन नगर थाना क्षेत्र में दो संदिग्घ घूम रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने आरिफ और कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया.


नशे के कारोबार पर पुलिस का ऑपरेशन 'प्रहार'


आज प्रेस वार्ता में खुलासा किया गया कि दोनों की तलाशी लेने पर पास से एक किलो नशे का पाउडर मिला. थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई. दोनों आरोपियों ने दफ्तर का पता आरएनटी मार्ग पर चेतक सेंटर बताया. उन्होंने खुलासा किया दफ्तर में अल्प्राजोलम टैबलेट में केमिकल मिलाकर ब्राउन शुगर जैसा हुबहू नशे का पाउडर बनाते हैं. इंदौर में पाउडर 1500 रुपए प्रति ग्राम बिकता है. आसपास के शहरों में 1600 से 1700 ग्राम तक पाउडर को बेच दिया जाता है. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चेतक सेंटर में दबिश दी.


Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश ने माल निर्यात का बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार पहुंचा इतने हजार करोड़ के पार


15 करोड़ से ज्यादा का ब्राउन शुगर पाउडर जब्त


पुलिस देखकर चौंक गई कि तीनों दफ्तर में पाउडर बनाने का काम चल रहा है. मौके से तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर 150 किलो ब्राउन शुगर जैसा दिखने वाला नशे का पाउडर बरामद किया. बरामद ब्राउन शुगर पाउडर की कीमत 15 करोड़ 18 लाख रुपए आंका गया है. मौके से 4 लाख रुपए नगद और नोट गिनने की मशीन भी जब्त करने के बाद पुलिस ने तीनों दफ्तर को सील कर दिया. एडिश्नल डीसीपी प्रशांत चौबे के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि गोरखधंधे का मास्टरमाइंड दिल्ली में रहता है और दिल्ली से ही पाउडर भेजता है.


इंदौर पहुंचने पर आरोपी अल्प्राजोलम और अन्य केमिकल मिलाकर ब्राऊन शुगर जैसा नशे का पाउडर बनाते हैं. आरोपियों ने खुलासा किया कि होली के पहले करीब 180 किलो माल बनाया था. माल की सप्लाई पब और इंदौर के बाहर होती थी. लेकिन माल की बिक्री होने से पहले ही पुलिस ने माल पकड़ लिया. अब पुलिस पाउडर लेनेवाले ग्राहकों की तलाश कर रही है. आरोपियों से पुलिस को गिरोह के तीन और नाम मिले हैं. आपको बता दें कि ऑपरेशन प्रहार के तहत इंदौर पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही हे और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. 


MP News: उज्जैन में मुगलों पर जमकर बरसे गीतकार मनोज मुंतशिर, ताजमहल को लेकर कह दी ये बड़ी बात