Cheating Case in Indore: जालसाजों ने अमेरिका की कंपनी से इंदौर की कंपनी के फर्जी कागजात तैयार कर लाखों रुपए अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए. मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नए नए प्रयोग कर जालसाजी को अंजाम दिया जा रहा है. हालांकि पुलिस जालासाजी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल पहुंचा भी रही है, मगर बावजूद इसके धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजेन्द्र नगर क्षेत्र में सामने आया है. एक व्यापारी को धोखाधड़ी कर 78 लाख रुपए का चूना लगा दिया गया. पुलिस ने रजत झोहरी, नीलेश डगर ओर हिमांशु मृगलानी के खिलाफ धोखाझड़ी करा मामला दर्ज किया है.
इंदौर की कंपनी के नाम पर अमेरिका की कंपनी से ठगी
राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी मनीष डावर ने बताया कि पीड़ित सिद्धार्थ श्रॉफ बुहरानपुर का निवासी है. उसने थाने पहुंचकर शिकायत की थी. शिकायत के मुताबिक पीड़ित ने अपनी कंपनी से एक करोड़ 80 लाख रुपए का चावल अमेरिका की कंपनी को एक्सपोर्ट किया था. 2018 से 2019 के बीच चावल निर्यात करने में दलाल और एक साथी को माध्यम बनाया गया. अमेरिका की कंपनी ने सौदे की पहली किस्त के रूप में 73 लाख रुपए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे. उसके बाद मालिक के साथी और दलाल ने पीड़ित की कंपनी के फर्जी कागजात तैयार कर अमेरिका की कंपनी को मेल भेज अपने अकाउंट में 78 लाख रुपए मंगवा लिए.
अकाउंट में 3 महीने के अंतराल पर 78 लाख रुपये मंगवाए
जब पीड़ित ने अमेरिका की कंपनी से बात की तो उसने पूरे कागजात सहित बताया कि इंदौर की कंपनी को बचा हुआ पैसा जनवरी से 19 मार्च के बीच दे चुकी है. पीड़ित ने पूरे मामले की जांच की तो धोखाधड़ी का खुलासा हुआ. आरोपियों ने मिलकर अमेरिका की कंपनी को सिद्धार्थ की कंपनी के फर्जी मेल और अन्य दस्तावेज भेजकर धोखे से अपने अकाउंट में 3 महीने के अंतराल पर 78 लाख रुपये मंगवा लिए. पुलिस ने 420, 409, 406,120 बी के तहत मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
MP News: अब बेटियों की शादी के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, कन्या विवाह योजना को लेकर आई ये बड़ी खबर