MP News: गुजरात, राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश में भी लंपी वायरस ने कहर मचा रखा है. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में तो लंपी वायरस ने एक गाय की जान ले ली है. जिसके बाद हरकत में आये निगम प्रशासन ने निगम गौशाला में रह रही 850 गायों को वैक्सीन दी है. देशभर में मवेशियों में फैल रहे लंपी वायरस को देखते हुए इंदौर नगर निगम की रेशम केन्द्र गौशाला में वैक्सीनेशन योग्य 850 गायों को लंपी स्क्रीन डिजीज का वैक्सीन लगाया गया है. वहीं गौशाला की गायों की लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर अन्य गायों को सुरक्षित रखा जा सके.


खतरनाक है लंपी वायरस
दरअसल, निगम द्वारा इन दिनों गायों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही क्योंकि ज्यादा गायों की मौतें निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर सकती है. नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि लंपी वायरस एक खतरनाक महामारी हैं. जिसने देश के विभिन्न राज्यों के मवेशियों में खासकर दुधारू पशुओं की जान ली है.


Indore News: छोटे भाई को बचाने के चक्कर में बड़ा भाई भी नाले में बहा, रेस्क्यू टीम खोजने में जुटी


इन दिनों गायों के बीच फैल रही लंपी बीमारी से इंदौर में एक गाय की मौत हो गई है और इसी के चलते नगर निगम की गौशाला में रह रही 850 गायों को एंटीवायरस डोज दिया जा चुका है. निगम को इस बात की जानकारी है कि लंपी वायरस एक जानलेवा वायरस है और इसी के चलते संक्रमित गायों की हजारों की संख्या में मौत हो चुकी है. लंपी वायरस संक्रमित पशु के संपर्क में आने से ही अन्य स्वास्थ्य पशु को भी हो जाता है. लिहाजा लंपी वायरस को विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन ने अधिसूचित बीमारी घोषित किया है. 


लंपी के ये है लक्षण
पशुओं में खासतौर पर गायों में इस बीमारी के दौरान फफोले और तेज बुखार बना रहता है. वहीं दूध की मात्रा में अत्यधिक कमी आती है. पशुओं के पैरों में सूजन और लंगडापन आता है. वहीं नर पशु में कार्य करने की क्षमता कम हो जाती है. बता दे कि इंदौर से सटे देपालपुर और बेटमा क्षेत्र में गायों में यह बीमारी व्यापक पैमाने पर फैल गई है लिहाजा प्रशासन व्यापक पैमाने पर वैक्सीनेशन को तैयार है.


Bhopal News: पत्नी को वापस लाने शराब के नशे में ससुराल पहुंचा पति, मना करने पर चार महीने के बेटे की हत्या की