Indore News: इंदौर (Indore) में लड़कियों (girls) के एक विद्यालय (School) के 40 वर्षीय सहायक (Assistant) को काम में लापरवाही (Negligence) बरतने और अश्लील वीडियो देखने के आरोपों में निलंबित (Suspended) कर दिया गया है. शिक्षा विभाग (Education Department) के एक वरिष्ठ अधिकारी (senior officer) ने बुधवार को यह जानकारी दी है.


जिला शिक्षा अधिकारी को मिली थी शिकायत
जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास (District Education Officer Mangalesh Vyas) ने बताया कि शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एक सहायक के खिलाफ काम से जी चुरान के साथ ही इस शैक्षणिक परिसर में अश्लील वीडियो भी देखता था. जिसके बाद अश्लील वीडियो देखने की शिकायतें मिली थीं. आपको बता दें कि शिकायत मिलने के बाद इस पुरे प्रकरण को जांच किया गया. जहां पाया गया कि सहायक पर लगाए जा रहे इल्जाम सही है. जिसके बाद सहायक को निलंबित कर दिया गया है. 


MP News: इंदौर में पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा. कहा- चुनाव परिणाण आने के बाद सब खाएंगे मिठाई


सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत किया गया है निलंबित
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया, ''मैंने सोमवार को खुद विद्यालय जाकर जांच की, तो ये शिकायत सही पाई गईं. इसके बाद मैंने सहायक को मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियमों (Civil Services Conduct Rules) के तहत निलंबित कर दिया है. जांच में पता चला कि सहायक प्राचार्य के आदेशों की अनदेखी करता था और विद्यालयीन समय में अपने मोबाइल में आंखें गड़ाए रहता था.'' जिला शिक्षा अधिकारी ने शिकायतों के हवाले से बताया कि 40 वर्षीय सहायक देरी से विद्यालय पहुंचता था और जल्दी घर चला जाता था. इन कारणों को देखते हुए सहायक को निलंबित किया गया है.


यह भी पढ़ें-


President Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का राष्ट्रपति चुनाव पर पड़ेगा प्रभाव, जानें- क्या है पूरा समीकरण