Birthday of Atal Udyan: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में हरियाली बढ़ाने के प्रति नागरिकों की रुचि जगाने के लिए एक सार्वजनिक बगीचे का जन्मदिन मनाने की अनोखी पहल शुरू की गई है. इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि धन्वंतरि नगर के सार्वजनिक बगीचे ‘‘अटल उद्यान’’ का जन्मदिन रविवार रात मनाया गया. जिसमें सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी में क्षेत्रीय नागरिकों ने बगीचे के स्वरूप वाला केक काटकर जश्न मनाया गया.


धन्वंतरि नगर में इस बगीचे का मनाया जाता है जन्मदिन


उन्होंने बताया कि कोई 5,000 की आबादी वाले धन्वंतरि नगर में 80,000 वर्ग फुट में फैले इस बगीचे को आईएमसी और क्षेत्रीय नागरिकों के साझा प्रयासों से विकसित किया गया है. बगीचे के विकास के लिए सक्रिय रहे पूर्व पार्षद बलराम वर्मा ने बताया कि ‘‘धन्वंतरि नगर में बगीचे का जन्मदिन मनाने के कार्यक्रम से इस सार्वजनिक उद्यान के प्रति क्षेत्रीय नागरिक भावनात्मक जुड़ाव महसूस करते हैं. इससे बगीचे के विकास, रख-रखाव और साफ-सफाई में आईएमसी को मदद मिलती है.’’


MP Budget Season 2022-23: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने किया राज्यपाल के अभिभाषण का सोशल मीडिया पर बहिष्कार, कांग्रेस ने किया किनारा


आईएमसी के उद्यान अधिकारी ने दी ये जानकारी


आईएमसी के उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल ने बताया कि शहरी निकाय फिलहाल 850 सार्वजनिक बगीचों का रख-रखाव कर रहा है और इन बगीचों के विकास के लिए जन भागीदारी को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने बताया, ‘‘हमने नागरिक संघों को सार्वजनिक उद्यानों के रख-रखाव का अधिकार सौंपने की योजना भी बनाई है. इसके तहत उन्हें आईएमसी को एक निश्चित रकम चुकानी होगी.’’ गौरतलब है कि '3 आर' (रिड्यूज, रीयूज और रीसाइकिल) के स्वच्छता मॉडल को कुशलता से अमली जामा पहनाने के कारण इंदौर, केंद्र सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षणों में लगातार पांच सालों से देश भर में अव्वल बना हुआ है.


ये भी पढ़ें-


International Women's Day: मध्य प्रदेश में महिलाओं का हौंसला बढ़ाने के लिए कल से एक नई शुरुआत, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी ये जानकारी