Indore News: हरियाणा (Haryana) के मेवात नूंह (Mewat Nuh) में जारी हिंसक झड़प के बीच समूचे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. हिंसा में अब तक 6 लोग मारे जा चुके हैं. हिंसा की ये आग नूह से गुरुग्राम (Gurugram) तक आ पहुंची है, जहां गुरुग्राम में एक मस्जिद के इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हिंसा के विरोध में इंदौर (Indore) में बजरंग दल (Bajrang Dal) ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर अपना विरोध जताया. 


हरियाणा के मेवात में सावन माह के सोमवार को निकली वीएचपी के द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा में अचानक पथराव हो गया. इस हमले को लेकर इंदौर में बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मालवा मिल चौराहे पहुंचकर जिहादी आतंकवाद का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हरियाणा और केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. देश के अलग अलग राज्यों से हिंसा की खबरें आ रही हैं. जहां मणिपुर में आदिवासी समुदायों के बीच विवाद चल रहा है तो वही अब हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़क गई है. 


हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग


मेवात में फैली इस हिंसा को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हमले का आरोप मुस्लिम संगठनों पर लगाया है. बजरंग दल ने कहा कि घटना के बाद हिंदू संगठनों में काफी आक्रोश है. विरोध प्रदर्शन करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक आतंकवाद का इंदौर में पुतला दहन किया. विरोध प्रदर्शन करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने समुदाय विशेष के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सरकार से हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.


दिल्ली, हरियाणा और यूपी सरकार को नोटिस


हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद दिल्ली-एनसीआर में हो रही विश्व हिंदू परिषद की रैलियों पर रोक की मांग पर, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को बुधवार (2 अगस्त) को बड़ा निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि भड़काऊ बयान की स्थिति में दोषियों पर कार्रवाई हो. यह देखा जाए कि कार्यक्रमों के चलते हिंसा नहीं हो. संवेदनशील क्षेत्र में कार्यक्रम हो तो अतिरिक्त बल तैनात करें. सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. इसको लेकर कोर्ट ने दिल्ली, हरियाणा और यूपी सरकार को नोटिस भेजा है.


ये भी पढ़ें: MP News: टीचर के रिटायरमेंट पर रोया पूरा गांव, 41 साल एक ही स्कूल में पढ़ाया, तारीफ में लोगों ने कही ये बात