Bhopal News:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस के आंकड़ों में लगातार उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. शुक्रवार को जबलपुर में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई. तेजी से हो रहे टीकाकरण के बाद भी शहर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 3.1 बना हुआ है. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर अभी भी प्रदेश में कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. वहां प्रतिदिन 50 से ज्यादा पॉजिटिव मामले मिल रहे हैं. वहां साढ़े चार सौ से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले हैं. वहीं राजधानी भोपाल में 300 पॉजिटिव मरीज हैं.


एमपी में अभी कोरोना के 1400 मामले सक्रिय
वहीं बात यदि मध्य प्रदेश की करें तो प्रदेश में अभी कोरोना के 1400 से ज्यादा सक्रिय मामले मौजूद हैं. राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में कुछ दिन पहले भारी कमी दर्ज की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से मौतों की संख्या का ग्राफ ऊपर जाने लगा है. 


इंदौर बना हुआ है कोरोना का हॉटस्पॉट
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी भी मध्य प्रदेश में इंदौर सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां पर प्रतिदिन 50 से ज्यादा पॉजिटिव मामले निकल रहे हैं. अभी मध्य प्रदेश में इंदौर में साढ़े चार सौ से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मौजूद हैं, जबकि भोपाल में 300 पॉजिटिव मरीज हैं. इसके अलावा जबलपुर में भी सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 200 से ऊपर निकल गया है.  जबलपुर के बाद ग्वालियर का नंबर आता है, यहां पर लगभग 50 सक्रिय मरीज है.  


प्रदेश के 15 जिलों में एक भी सक्रिय मरीज नहीं


मध्य प्रदेश के 15 जिलों में अभी भी एक भी पॉजिटिव मरीज मौजूद नहीं है. इनमें अधिकांश छोटे जिले हैं. मध्य प्रदेश के उमरिया, टीकमगढ़, सतना, सिवनी, शाजापुर, शिवपुरी, सीधी, आगर मालवा, भिंड, पन्ना, नीमच, झाबुआ, देवास, छिंदवाड़ा में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मौजूद नहीं है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मौजूद हैं.  


24 घंटे में 14 लाख से ज्यादा लोगों को लगाए गए टीके
मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर वैक्सीन अमृत महोत्सव अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत प्रतिदिन रिकॉर्ड स्तर पर टीके लगाए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 14 लाख 27 हजार 636 लोगों ने टीका लगवा कर उत्साह दिखाया है. डॉक्टर आरएस चौधरी ने कहा कि कोरोना को काबू करने का टीकाकरण ही सबसे कारगर उपाय है.


यह भी पढ़ें:


Jabalpur Hospital Fire: न्यू लाईफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लगी आग के बाद अब जागा है प्रशासन, 12 और निजी अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन निरस्त


MP News: अगर आपकी आयु 18 साल है तो आप बन सकते हैं वोटर, कहां और कैसे करें अपल्पाई, पूरी जानकारी यहां पढ़ें