Indore News: कैलाश विजयवर्गीय के एमएलए बेटे आकाश विजयवर्गीय का फोन हैक, विधायक ने पुलिस से की है यह शिकायत
MP News : इंदौर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि साइबर विशेषज्ञों की मदद से विधायक की शिकायत पर जांच की जा रही है. जांच का हवाला देते हुए उन्होंने पीड़ितों का नाम बताने से इनकार कर दिया.
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनके मोबाइल फोन को कथित तौर पर हैक करके कुछ लोगों को धमकाया गया है. उनका आरोप है कि जिन लोगों को धमकी दी गई है, उनसे धन की मांग भी की गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने उन लोगों की जानकारी नहीं दी है, जिनको आकाश विजयवर्गीय के फोन से धमकी दी गई.
पुलिस का क्या कहना है
इंदौर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध निरोधक शाखा) गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया,''हम साइबर विशेषज्ञों की मदद से विधायक की शिकायत पर जांच कर रहे हैं कि हैकिंग के जरिए उनके फोन नंबर का दुरुपयोग करते हुए कुछ लोगों को धमकाया गया और उनसे धन की मांग की गई.'' पाराशर ने हालांकि मामले की जांच का हवाला देते हुए उन नामों का खुलासा नहीं किया जिन्हें विजयवर्गीय के मोबाइल नम्बर से कथित तौर पर फोन किए गए थे.
कौन हैं आकाश विजयवर्गीय
आकाश विजयवर्गीय बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं. वो अक्सर अपने बयानों और काम को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन पर एक नगर निगम अधिकारी को पीटने का भी आरोप लगा था. वो इंदौर की इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं.
यह भी पढें