Indore News: इंदौर में अवैध निर्माण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर हंगामा हो गया. भवन मालिक और परिजनों ने निगम की कार्रवाई का विरोध किया. कई बार नगर निगम कर्मचारियों को तोड़फोड़ की कार्रवाई से रोकने का प्रयास किया. दुकान तोड़े जाने पर संचालक बुलडोजर के सामने लेट गया. कई घंटों तक नगर निगम अमला और दुकान संचालक के बहस चलती रही. दुकानदार संचालक और नगर निगम कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट भी हुई. निगम अमले ने भी बिना किसी दबाव के कार्रवाई जारी रखी. गौरतलब है कि स्वच्छता अभियान समेत अवैध निर्माणों पर भी नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है.


अन्नपूर्णा ड्रेसेस की बहुमंजिला इमारत को तोड़ने की कार्रवाई


आज सुबह एलआईजी चौराहा स्थित अन्नपूर्णा ड्रेसेस बहुमंजिला इमारत को गिराने की कार्रवाई की गई. नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल के मुताबिक अन्नपूर्णा ड्रेसेस नामक बिल्डिंग को जी प्लस वन की अनुमति प्रदान की गई थी. लेकिन अनुमति के विपरीत जाकर भवन में बेसमेंट सहित जी प्लस 05 का निर्माण कर लिया गया. स्वच्छता में पांच बार परचम लहराने वाले इंदौर नगर निगम को शिकायत मिली थी कि एलआईजी चौराहा स्थित अन्नपूर्णा ड्रेसेस संचालक ने स्वीकृत नक्शे के विपरीत जाकर इमारत का निर्माण कराया है.


Jabalpur: रईसों को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करती थी युवती, कई अमीर युवकों से ऐंठ चुकी है लाखों, जानें पूरा मामला


नोटिस का जवाब नहीं देने पर निगम अवैध निर्माण हटाने में जुटा 


शिकायत पर नगर निगम ने कई बार भवन मालिक को नोटिस जारी किया. बावजूद इसके भवन मालिक की तरफ से नोटिस का संतोषजनक जवाब पेश नहीं किया गया. आज नगर निगम के अमले ने अन्नपूर्णा ड्रेसेस की बहुमंजिला इमारत को तोड़ने की कार्रवाई की शुरुआत की. कार्रवाई का भवन मालिक और स्टाफ ने विरोध भी किया. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल और नगर निगम अमले की सहायता से अवैध निर्माण को हटाने का अंजाम दिया जा रहा है. 


MP News: अगले महीने से शुरू होगी मध्य प्रदेश सीएम तीर्थ दर्शन योजना, हवाई यात्रा की भी मिलेगी सुविधा