Madhya Pradesh News: इंदौर में एक कलयुगी पिता ने अपने सात साल के मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना का पता उस वक्त चला जब मासूम की दादी ने उसे कमरे में पोते को मृत अवस्था में देखा. आसपास के लोगों ने बताया कि बीती रात आरोपी पिता के पास उसकी दूसरी पत्नी का फोन आया था, जिसमें महिला ने आरोपी से बेटे या पत्नी किसी एक को चुनने की शर्त रखी थी. इधर हत्या के बाद से ही आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
पूरा मामला इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां लिम्बोदी क्षेत्र में रहने वाले 7 वर्षीय प्रतीक पिता शशिकांत मुंडे को मृत अवस्था में परिजन एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक प्रतीक के ताउ राजेश मुंडे बच्चे को अस्पताल लेकर आए थे. इधर पुलिस ने मामले में आरोपी पिता पर एफआईआर कर ली है और उसकी तलाश की जा रही है.
निजी कंपनी में कार चालक है आरोपी पिता
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी शशिकांत एक निजी कंपनी में कार चालक है. वहीं घटना के पहले उसके पास दूसरी पत्नी पायल का फोन आया था. पायल फोन पर उससे विवाद कर रही थी. पायल की जिद थी कि वह या तो बच्चे को त्याग दे या उसे. पायल ने शशिकांत पर बच्चे को अलग करने का दबाव बनाया. बताया जा रहा है कि पायल को भी दो महीने पहले ही संतान प्राप्ति हुई है इसलिए वह मायके में ही रह रही थी.
दादी बोली, मैं ही छोड़कर आई थी कमरे में
इधर शशिकांत की मां और प्रतीक की दादी प्रतीक को बीती रात दस बजे कमरे में सोने के लिए खुद छोड़कर आई थी. कृष्णाबाई के मुताबिक शशिकांत ने पहले फोन पर बातचीत की और उसके बाद वह भी सोने चला गया. लेकिन जब सुबह देखा तो पोते के गले पर रस्सी के निशान थे और वह अचेत अवस्था में पड़ा था.
ये भी पढ़ें: MP News: 'मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना' के आवेदन शुरू, जानें- किस-किस को नहीं मिलेगा लाभ