(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: U20 बैठक की मेजबानी करेगा इंदौर, कई देशों के मेयर का लगेगा जमावड़ा, एयरपोर्ट पर की जा रही खास तैयारी
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में यू20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक का एजेंडा शहरी नियोजन है जिसके लिए कई देशों के मेयर इंदौर सिटी में जुटेंगे.
U20 Meet in Indore: जी 20 (G20) के अंतर्गत देश में कई शिखर सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं अब इंदौर में अर्बन-20 (U20) की बैठक आयोजित होने वाली है जिसमें दुनिया के कई देशों के मेयर पहुंचेंगे. बता दें कि जी20 की मुख्य बैठक अहमदाबाद में होगी, इसी क्रम में इंदौर शहर में 18 मई को U20 की बैठक होने जा रही है, जिसमें डिजिटाईलेशन और अर्बन प्लानिंग पर देशभर के प्रमुख महापौर, अधिकारी और सीईओ चर्चा करेंगे.
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में पहली बार आयोजित होने वाली U20 बैठक में अहमदाबाद, बडोदरा, पणजी गोवा स्मार्ट सिटी, जबलपुर, देवास, ईटानगर, उदयपुर, छिंदवाड़ा, अहमदनगर, उल्हास नगर के भी मेयर जुटेंगे. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के 200 से अधिक अतिथि समारोह में उपस्थित रहेंगे. उधर, अतिथियों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाया जा रहा है. वहीं, नगर भ्रमण और हेरिटेज वॉक को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
बैठक में स्वच्छता के मुद्दे पर होगी खास चर्चा
यू-20 से पहले इंदौर में और भी कई बड़े आयोजन सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं इसमें एनआरआई सम्मेलन, एग्रीकल्चर मीट और हाल ही में सम्पन्न हुई जी20 शिखर बैठक शामिल है. इंदौर स्वच्छता में सिरमौर भी है और अन्य राज्यों के लिए उदाहरण भी पेश करता है. इसलिए इस बैठक में स्वच्छता को लेकर भी अहम बिंदुओं पर चर्चा होने वाली है. इंदौर के लिहाज से इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. स्वच्छता का छक्का लगाने के बाद अब इंदौर सफाई के सर्वे में सातवीं बार टॉप नंबर पाने की रेस में सबसे आगे है. ऐसे में अब चाहे बात 7स्टार रैंकिंग की हो या ओडीएफ या आरआरआर की. इंदौर नगर निगम खुद को हर पैमाने पर खरा उतारने का प्रयास कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
MP News: कभी RSS की शाखा में जाने वाला सौरभ बना सलीम, जाकिर नाइक से प्रभावित होकर कबूला इस्लाम