इंदौर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर स्वर्गीय लता मंगेशकर के नाम पर इंदौर जंक्शन करने की मांग की है. बता दें कि भारत रत्न लता मंगेशकर की जन्म स्थली इंदौर है. सिख गली में 28 दिसंबर 1929 को सुर साम्राज्ञी का जन्म हुआ था. प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध करने वालीं महान गायिका लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया. निधन के बाद से शोक संवेदना प्रकट करने का सिलसिला जारी है.
स्वर कोकिला को लोग अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. लता मंगेशकर के प्रशंसक देश समेत दुनिया भर में फैले हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लता मंगेशकर की याद में संगीत अकादमी, प्रतिमा और स्मारक स्थल बनाने की घोषणा की है.
लता मंगेशकर के नाम पर इंदौर जंक्शन करने की मांग
अब इंदौर कांग्रेस के नेताओं ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जंक्शन का नाम लता मंगेशकर करने की मांग की है. शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के अनुसार भेजे गए पत्र में मांग की गई है कि इंदौर शहर का रेलवे स्टेशन अभी भी इंदौर जंक्शन के नाम से जाना जाता है और इंदौर में जन्मी लता मंगेशकर ने पूरे विश्व में लोकप्रियता हासिल की है. इसलिए इंदौर रेलवे स्टेशन का नाम लता मंगेशकर किया जाना चाहिए ताकि इंदौर वासियों और इंदौर आने वालों के दिलों में लता दीदी की यादें हमेशा बनी रहे. स्वर कोकिला लता मंगेशकर के इंदौर में जन्म स्थल पर एक शानदार कपड़ा दुकान खुल चुकी है और सिख मोहल्ले के खाऊ गली को आज चाट गली के नाम से जाना जाता है.
West Bengal: चुनाव बाद हुई हिंसा के मामले में CBI ने 2 महिलाओं समेत 3 को किया गिरफ्तार, ये है मामला
Meghalaya में Congress को बड़ा झटका, सभी 5 विधायक BJP के समर्थन वाले गठबंधन MDA में शामिल