MP Panchayat Chunav 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में गुरुवार को कांग्रेस (Congress) ने वचन पत्र जारी किया. जिसमें कांग्रेस ने कई लुभावनी घोषणाएं की हैं. पार्टी के घोषणा पत्र में मुख्य रूप से कोरोना पीड़ितों को आर्थिक सहायता और स्वयं के खर्चे से इंदौर में 5 फ्लाई ओवर बनाने की बात कही गई है.


कांग्रेस मेयर प्रत्याशी घोषणाओं की लगाई झड़ियां
इंदौर के कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर इंदौर शहर के विकास को लेकर अपना वचन पत्र जारी किया. उन्होंने शहर वासियों को कई सुविधाएं फ्री देने की घोषणा की. जिसमें 500 स्क्वायर फीट के मकान के निर्माण के लिए लगने वाला नक्शा शुल्क फ्री किया जाएगा. वहीं नर्मदा का पानी भी 500 लीटर तक फ्री किया जाएगा. आधे इंच के नर्मदा कनेक्शन का शुल्क भी नहीं लगेगा. उसके अलावा और भी घोषणाएं उनके द्वारा की गई हैं. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि पांच फ्लाईओवर वह स्वयं और अपने साथियों के सहयोग से बनवाएंगे. इसके अलावा कोरोना महामारी से पीड़ित गरीब परिवारों को 20-20 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की गई है.


MP News: पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में अब तक जब्त हुई है 46 हजार लीटर शराब, 1230 हथियार भी हुए जब्त


अवैध कॉलोनियों को वैध किया जाएगा
संजय शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी सरकार और नगर निगम परिषद पर कई आरोप लगाए गए. कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में 2035 के मास्टर प्लान की बात कही जिसमें 35 लाख की आबादी को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाने की बात कही गई है. साथ ही शहर की सड़कों का निर्माण, घरों में निशुल्क पानी के संकट का समाधान, स्वच्छता शुल्क में कमी, स्मार्ट सिटी में मकान के पुनर्निर्माण की अनुमति देने में राहत देना है. इसके साथ ही जो शहर की नई सड़कें बनती हैं उसका शुल्क स्थानीय लोगों से जो लिया जाता है, उसमें छूट देने की बात कही गई है. जबकि नक्शा मंजूरी को आसान करना, कॉलोनियों को मेंटेनेंस शुल्क से मुक्ति और इंदौर में बनी अवैध कॉलोनियों को वैध किए जाने जैसी बात भी कही गई हैं.


इंदौर में कांग्रेस के वचन पत्र को जारी करने के लिए पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक सज्जन सिंह वर्मा, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख अलीम, इंदौर संभाग की चुनाव प्रभारी और विधायक विजयलक्ष्मी साधो भी मौजूद रहीं.


Bhopal Crime: बिजली का झटका देकर पति की हत्या का मामला, महिला को मिली उम्र कैद की सजा