MP News: जोशीमठ को बचाने के लिए कांग्रेसियों ने किया जलाभिषेक, देवभूमि के लिए भगवान भोलेनाथ से की यह प्रार्थना
Indore News: इंदौर शहर के कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने कहा कि BJP का एक भी नेता की आवाज नहीं निकल रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सब जगह घूम रहे हैं, मगर जोशीमठ के लिए चुप हैं.
![MP News: जोशीमठ को बचाने के लिए कांग्रेसियों ने किया जलाभिषेक, देवभूमि के लिए भगवान भोलेनाथ से की यह प्रार्थना MP News Indore Congressmen perform Jalabhishek to save Joshimath of Uttarakhand ANN MP News: जोशीमठ को बचाने के लिए कांग्रेसियों ने किया जलाभिषेक, देवभूमि के लिए भगवान भोलेनाथ से की यह प्रार्थना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/16/4cf5be6f26d11bd69adbb33d696502421673845332876271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंदौर: स्वर्ग का द्वार कहे जाने वाले उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ शहर के पूरी तरह धंसने की आशंका बनी हुई है.वहां के हजारों घरों और होटलों में अब तक दरारें आ चुकी हैं. इस वजह से बड़ी संख्या में लोगों को पलायन करना पड़ा है.वहां के हालात को देखकर देवभूमि जोशीमठ को बचाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को इंदौर के शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे और जोशीमठ को बचाने की प्रार्थना की.
बीजेपी पर क्या आरोप लगाए
दरअसल उत्तराखंड के जोशीमठ देवभूमि में हो रहे जमीन धंसाव से उपजे हालात पर केंद्र ओर राज्य सरकार की लापरवाही से हजारों लोग हुए बेघर बाबा बद्रीनाथ धाम तक पहुंचने का रास्ता खतरे में पड़ा है.जिसे देख जोशीमठ को बचाने के लिए इंदौर कांग्रेस ने की शिव मंदिरों मै पूजा अर्चना कर बीजेपी सरकार पर लापरवाही की बात कही है.
इंदौर शहर के कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने बताया की आदि शंकरचार्य द्वारा बसाई गई देव भूमि जोशीमठ आज जमीन धंसने को है. यह पुण्य देवभूमि भगवान नरसिंह की तपो भूमि है.यहां जाड़े के 6 महीने बाबा बद्रीनाथ अपना स्थान ग्रहण करते हैं.ऐसी पतित पावन धरा का निरंतर धंसना जारी है. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी की खुदाई के कारण जबकि कई बार भूभर्ग वैज्ञानिकों और कांग्रेस ने चेतावनी दी कि इस तरह की खुदाई से मठ स्थल को बहुत नुकसान होगा मगर. लेकिन अंधी-गूंगी केंद्र की बीजेपी और उत्तराखंड प्रदेश की बीजेपी सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी. इसकी वजह से हजारों लोग बेघर हो गए हैं.सैकड़ों मकान तोड़े जा रहे हैं.
भगवान भोलेनाथ से क्या प्रार्थना की
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी का एक भी नेता की आवाज नहीं निकल रही है.कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री सब जगह घूम रहे हैं, मगर जोशीमठ के लिए चुप हैं.उन्होंने कहा कि ऐसी पावन धरा को बचाने के लिए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने रविवार को इंदौर शहर के शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया और भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की कि वो इस आपादा से देवभूमि को बचाएं और बीजेपी सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करें.
ये भी पढ़ें
MP News: CM शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, मनावर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)