Indore Corona Update: इंदौर में 'प्रवासी भारतीय सम्मेलन' के पहले कोरोना ने दी दस्तक, 4 पॉजिटिव केस मिलने से बढ़ी टेंशन
Indore News: इंदौर स्वास्थ्य विभाग की मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जांच के लिए भेजे गए 105 मरीजों की सैंपल जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 4 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है.
Madhya Pradesh Corona Update: प्रवासी भारतीय सम्मेलन की मेजबानी इंदौर शहर को मिली है. जहां इंदौर अपने शहर में आने वाले प्रवासी भारतीयों के स्वागत सत्कार के लिए लगा हुआ है. वहीं शुक्रवार को जारी कोरोना मेडिकल बुलेटिन में 4 नए कोरोना मरीज के मिलने से हड़कंप मचा गया है. दरअसल, चीन में कोरोना का नया वैरियंट हाहाकार मचाए हुए है. इसे देख भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर है. केंद्र सरकार द्वारा कोरोना की गाइडलाइन जारी की गई है. इसे मध्य प्रदेश में भी लागू किया गया है.
वही इंदौर शहर में भी सतर्कता बरती जा रही है, लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर लंबे समय के बाद कोरोना के चार मरीज सामने आए हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग को चिंता की लकीरें बढ़ती दिखाई दे रही हैं.वहीं स्वास्थ्य विभाग की मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी एस सेतिया ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना बुलेटिन जारी किया गया है, जिसमें 105 मरीजों के सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 4 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है. इससे पहले एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज रहा था जिसे शुक्रवार को स्वस्थ्य होने के डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है.
जनवरी में होना है प्रवासी भारतीय सम्मेलन
गौरतलब है की इससे पहले भी कोरोना महामारी के समय में सबसे ज्यादा इंदौर शहर में कोरोना ने अपने पैर पसारे थे, जिसके चलते करीब अब तक 1469 जानें भी जा चुकी हैं. वहीं अब एक बार फिर 4 मरीजों के मिलने से खलबली मच गई है, क्योंकि जनवरी महीने में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में करीब 80 देशों से हजारों की संख्या में प्रवासी भारतीय आने वाले हैं. ऐसे में कोरोना का खतरा बड़ सकता है. इसे देख इंदौरवासियों में डर फैलने लगा है.
Bharat Jodo Yatra: कमलनाथ बोले- 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद का चेहरा होंगे