(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore Crime News: ग्राहक बनकर गई पुलिस ने आरोपियों को ऐसे किया रंगे हाथों गिरफ्तार, 3 लाख की ड्रग्स बरामद
MP Crime News: पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से लगभग 30 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की गई जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग तीन लाख रुपये है.
Indore Crime News: इंदौर की क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को ग्राहक बनकर धरदबोचा है. आरोपियों के पास से 30 ग्राम ड्रग्स बरामद की गई है. बरामद किए गए ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन लाख रुपये तक बताई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी कई खुलासे हो सकते हैं.
70 किलो ड्रग्स बरामद
इंदौर शहर में ड्रग्स को लेकर कुछ समय पहले इंदौर पुलिस ने नशे के गोरखधंधे पर कार्रवाई करते हुए करीब 70 किलो एमडी ड्रग्स जब्त कर करीब दर्जन भर आरोपियों को गिरफ्तार किया था. बावजूद इसके शहर में नशे का कारोबार चल रहा है .जिसे लेकर क्राइम ब्रांच द्वारा नशे को रोकने के लिए ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है. इसी दौरान नारकोटिक्स हेल्पलाइन भी पुलिस ने जारी कर रखी है.
दो आरोपी गिरफ्तार
रविवार पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना पर जिंसी हाट बाजार में ग्राहक बनकर पहुंची और दो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया. पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से लगभग 30 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की गई जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग तीन लाख रुपये है. वहीं क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल के अनुसार पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि यह ड्रग्स कहां से लेकर आए थे ओर किसे बेचने जा रहे थे. फिलहाल पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें
Know Your Rights: संपत्ति से बेदखल करने को लेकर क्या है कानून ? जानिए इससे जुड़े हर सवाल का जवाब