Indore News: इंदौर के इस विश्वविद्यालय में महिला दिवस पर खास कार्यक्रम, रंगोली के जरिए बनाया ये खास रिकॉर्ड
Women's day: इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविधालय में महिला दिवस के मौके पर रंगोली आर्टिस्ट द्वारा 12000 स्क्वेयर फिट की रंगोली बनाकर विश्व रिकार्ड बनाया गया है. यह रंगोली आर्टिस्ट शिखा शर्मा ने बनाई है.
![Indore News: इंदौर के इस विश्वविद्यालय में महिला दिवस पर खास कार्यक्रम, रंगोली के जरिए बनाया ये खास रिकॉर्ड MP News Indore Devi Ahilya Vishwavidyalaya Rangoli made on International Women Day 2022 made world record ANN Indore News: इंदौर के इस विश्वविद्यालय में महिला दिवस पर खास कार्यक्रम, रंगोली के जरिए बनाया ये खास रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/0423b2ed9787f30ea7443a2f9b757178_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
International Women's day 2022: इंदौर में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के उद्देश्य से शहर के कलाकारों ने महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करती रंगोली बनाई है. ये अब तक कि सबसे बड़ी रंगोली बताई जा रही है. यह रंगोली इंदौर के खंडवा रोड़ स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में बनाई गई है. यह रंगोली आर्टिस्ट शिखा शर्मा द्वारा बनाई गई है.
रंगोली कलाकार शिखा शर्मा और टीम ने बनाई रंगोली
अंतरराष्ट्रीय रंगोली कलाकार शिखा शर्मा के अनुसार उनकी टीम के द्वारा लगभग 12 हजार स्क्वेयर फीट में इस रंगोली का निर्माण दो दिनों में पूरा किया है. इससे पहले भी विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अलग-अलग तरह की रंगोली बनाकर 05 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं. वहीं इस बार महिला दिवस के मौके पर महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करती एक रंगोली शिखा शर्मा और उनके साथियों द्वारा बनाई गई है.
Indore Crime: इंदौर में चाकूबाजी करने वाले का पुलिस ने निकाला जुलूस, बदमाश ने लोगों से की ये अपील
कितनी बड़ी है रंगोली?
बता दें की यह विशेष रंगोली का आकार लगभग 12 हजार वर्ग फीट है. जिसे दो दिनों की मेहनत से शिखा और उनके 20 विद्यार्थियों के द्वारा बनाई जा रही है. इस रंगोली में विशेष बात यह है कि यह पूरी रंगोली दीपावली के मौके पर इस्तेमाल होने वाले साधारण रंगों से बनाई गई है. इसमें किसी भी तरह से मशीन की सहायता नहीं ली गई है. वहीं रंगोली को बनाने वाली शिखा शर्मा को उम्मीद है कि उनकी पिछली रंगोली जिन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था उसी की तर्ज पर महिला सशक्तिकरण को लेकर बनाई गई यह रंगोली ने भी वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)