Remote Controlled Fire Robot: घनी बस्तियों और तंग जगहों में लगी आग बुझाने में अग्निशमन दल को होने वाली मुश्किलों का हल खोजने के लिए इंदौर में इंजीनियरिंग के एक विद्यार्थी ने ‘मिनी रोबोट’ बनाया है. विकास के अगले चरण में इस रोबोट को कृत्रिम मेधा (एआई) की मदद से कुछ इस तरह उन्नत बनाया जा रहा है कि यह किसी स्थान पर लगी आग का खुद पता लगा कर उसे बुझा सकेगा.
अधिकारियों ने बताया कि मिनी रोबोट को इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के शुरू किए गए 'इन्टर्नशिप विद मेयर' कार्यक्रम के तहत विकसित किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, इस कार्यक्रम के जरिये शहर के युवाओं को नवाचारी अनुसंधान के लिए सरकारी मदद मुहैया कराई जाती है.
‘‘इन्टर्नशिप विद मेयर’’ कार्यक्रम से जुड़े मनोज जायसवाल ने मंगलवार (8 अगस्त) को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि उनके द्वारा विकसित मिनी रोबोट को कोई भी प्रशिक्षित व्यक्ति मोबाइल फोन से जुड़े रिमोट कंट्रोल की मदद से चला सकता है. उन्होंने बताया कि यह रोबोट आग बुझाने के लिए फोम (झाग) की बौछार करता है.
'रोबोट को लगातार विकसित कर रहा हूं'
जायसवाल, शहर के एक निजी महाविद्यालय में ऑटोमेशन और रोबोटिक्स में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मैं कृत्रिम मेधा (एआई) पर आधारित मशीन लर्निंग मॉडल की मदद से रोबोट को लगातार विकसित कर रहा हूं. मैं चाहता हूं कि रोबोट किसी स्थान पर लगी आग को बिना किसी मानवीय दखल के खुद ढूंढकर बुझा सके.
करीब दो लाख रुपये की लागत आई
इंजीनियरिंग के विद्यार्थी ने बताया कि तीन महीने के अनुसंधान से तैयार मिनी रोबोट को बनाने में करीब दो लाख रुपये की लागत आई है. जायसवाल ने बताया कि मेरी योजना है कि निवेशकों की मदद से मिनी रोबोट का बड़े पैमाने पर निर्माण किया जाए. यह रोबोट अग्निशमन विभाग के साथ ही कारखानों, दफ्तरों और अन्य स्थानों पर तैनात किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि वह आग बुझाने वाले मिनी रोबोट के लिए पेटेंट हासिल करने की प्रक्रिया महीना भर पहले ही शुरू कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Ujjain News: त्योहारों के मौसम में अलर्ट पर MP पुलिस, उज्जैन में खोला जाएगा महाकाल लोक थाना