Madhya Pradesh News: इंदौर में शुक्रवार रात को एमआईजी क्षेत्र में हुई इवेंट संचालक तुषार सेंगर की हत्या के मामले पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे करीब छोटी खजरानी के नए बसेरा में इवेंट संचालक तुषार सेंगर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी.
वहीं बचाने आए मृतक के पिता राहुल सेंगर पर भी जानलेवा हमला किया गया था. पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में पांच आरोपियों के नाम सामने आए थे, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल थे. पुलिस ने घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी थी, जिसमें से एक नाबालिग सहित आरोपी गिरधारी और लोकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्या की घटना में शामिल दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
क्या है पूरा मामला
वहीं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया है कि गिरधारी ने तुषार सेंगर से कुछ रुपये उधार लिए थे जिसे लेकर उससे इनका विवाद चल रहा था. इसी के चलते आरोपी गिरधारी ने कुछ लोगों को बुला कर तुषार सेंगर की हत्या करवा दी. वहीं अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं. घटना करने वाले आरोपियों पर पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.
फिलहाल, फरार आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है और लगातार पुलिस दबिश दे रही है. इसके साथ ही आरोपी द्वारा अवैध गतिविधियों में अर्जित संपत्ति पर कार्रवाई करने की पुलिस द्वारा बात कही जा रही है. मध्य प्रदेश के सीएम भले ही लाख दावे कर लें, लेकिन हकीकत यह है कि उन्हीं के प्रदेश में लिस्टेड बदमाश बेखौफ हैं. उन्हें कानून के डंडे का कोई डर नहीं है.